Utility News

बैंक खाता नहीं? फिर भी UPI से कर सकते हैं पेमेंट, जानिए कैसे

Image credits: Twitter

एक यूपीआई एकाउंट से 5 लोग कर सकेंगे भुगतान

अब एक यूपीआई एकाउंट से 5 लोग पेमेंट कर सकेंगे। जिनका बैंक खाता भी नहीं है, वह भी भुगतान कर पाएंगे। आइए जानते हैं कैसे?

Image credits: Twitter

एक यूपीआई एकाउंट में 5 मोबाइल नंबर हो सकेगा यूज

एक यूपीआई एकाउंट से 5 लोगों के भुगतान करने का मतलब है कि एक ही यूपीआई एकाउंट में 5 मोबाइल नंबर इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Image credits: Twitter

जिनका खुद का बैंक एकाउंट नहीं, उन्हें राहत

सबसे ज्यादा राहत उन लोगों को मिलेगी। जिनका खुद का बैंक खाता नहीं है। वह भी पेमेंट कर पाएगे। 

Image credits: Twitter

प्राइमरी कस्टमर के अप्रूवल के बाद भुगतान

दरअसल, यूपीआई में प्राइमरी और सेकेंडरी दो कस्टमर होंगे। प्राइमरी कस्टमर एकाउंट होल्डर होगा, सेकेंडरी कस्टमर का भुगतान तभी पूरा होगा। जब प्राइमरी कस्टमर उसे अप्रूव करेगा। 

Image credits: Twitter

महीने में कर सकते हैं अधिकतम 15 हजार का लेन-देन

हालांकि इस पेमेंट सर्विस के तहत महीने भर में अधिकतम 15 हजार रुपये का लेन-देन किया जा सकता है और एक दिन में सिर्फ 5000 रुपये। 
 

Image credits: Twitter

यूपीआई सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस दे रही ये फेसिलिटी

आरबीआई की यूपीआई सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस के तहत कस्टमर इसकी सुविधा उठा सकता है। इस फेसिलिटी को अपने नंबर पर एक्टिवेट कराकर 5 लोगों को जोड़ सकते है।

Image credits: Twitter
Find Next One