अब एक यूपीआई एकाउंट से 5 लोग पेमेंट कर सकेंगे। जिनका बैंक खाता भी नहीं है, वह भी भुगतान कर पाएंगे। आइए जानते हैं कैसे?
एक यूपीआई एकाउंट से 5 लोगों के भुगतान करने का मतलब है कि एक ही यूपीआई एकाउंट में 5 मोबाइल नंबर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
सबसे ज्यादा राहत उन लोगों को मिलेगी। जिनका खुद का बैंक खाता नहीं है। वह भी पेमेंट कर पाएगे।
दरअसल, यूपीआई में प्राइमरी और सेकेंडरी दो कस्टमर होंगे। प्राइमरी कस्टमर एकाउंट होल्डर होगा, सेकेंडरी कस्टमर का भुगतान तभी पूरा होगा। जब प्राइमरी कस्टमर उसे अप्रूव करेगा।
हालांकि इस पेमेंट सर्विस के तहत महीने भर में अधिकतम 15 हजार रुपये का लेन-देन किया जा सकता है और एक दिन में सिर्फ 5000 रुपये।
आरबीआई की यूपीआई सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस के तहत कस्टमर इसकी सुविधा उठा सकता है। इस फेसिलिटी को अपने नंबर पर एक्टिवेट कराकर 5 लोगों को जोड़ सकते है।