काम के जवाब: किसी की हाय से कैसे बचें? प्रेमानंद महाराज ने बताया
Hindi

काम के जवाब: किसी की हाय से कैसे बचें? प्रेमानंद महाराज ने बताया

सोशल मीडिया पर वायरल हैं प्रेमानंद महाराज
Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हैं प्रेमानंद महाराज

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज का सत्संग सुनने के लिए देश भर से लोग इकट्ठा होते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनका प्रवचन वायरल होता है।

Image credits: Facebook
बद्दुआ कैसे लगती है?
Hindi

बद्दुआ कैसे लगती है?

ऐसे ही वायरल एक वीडियो में एक भक्त उनसे पूछता है कि किसी की हाय यानी बद्दुआ कैसे लगती है?

Image credits: Facebook
किसी व्यक्ति को कष्ट न दें
Hindi

किसी व्यक्ति को कष्ट न दें

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि हमे किसी भी शख्स को कष्ट नहीं देना चाहिए।

Image credits: Facebook
Hindi

करना पड़ता है बद्दुआ का भुगतान

वह कहते हैं कि जब भी किसी व्यक्ति को हम कष्ट देते हैं तो उसकी आह निकलती है और हमें उसका दंड भुगतना पड़ता है।

Image credits: facebook
Hindi

कभी बेकार नहीं जाती है बद्दुआ

प्रेमानंद जी कहते हैं कि किसी के भी दिल से निकली आह यानी बद्दुआ कभी बेकार नहीं जाती। वह आपको झेलना पड़ेगा।
 

Image credits: facebook
Hindi

ये है बद्दुआ से बचने का उपाय

प्रेमानंद जी कहते हैं कि ना किसी से लेना ना देना, बस खुद में मगन रहना ही इससे बचने का सबसे बढ़िया उपाय है। 

Image credits: facebook
Hindi

भगवान को अपना मानो, सभी चीजें हो जाएंगी खत्म

वह कहते हैं कि जब तुम भगवान को अपना मानते हो तो वहीं सारी चीजें समाप्त हो जाती हैं। 

Image credits: facebook

प्रेमानंद महाराज ने बताया-क्या बुरे कर्म का हिसाब यहीं देना होता है? 

प्रेमानंद महाराज बोले-लव मैरिज करना चाहें बच्चे तो क्या करें मां-पिता?

UPSC प्रीलिम्स क्लियर करने पर 1 लाख देगी सरकार, इनको मिलेगा फायदा

Budget 2024: इस एक फैसले से 4,000 तक घट गए सोने-चांदी के दाम