Utility News

प्रेमानंद महाराज ने बताया-क्या बुरे कर्म का हिसाब यहीं देना होता है?

Image credits: Facebook

सत्संग में देश भर से इकट्ठा होते हैं श्रद्धालु

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के सत्संग में देश भर से श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं। 

Image credits: Facebook

गलत कर्म का हिसाब कहां?

एक भक्त ने पूछा कि क्या हमें हर गलत कर्म का हिसाब यहीं पर देकर जाना होता है?

Image credits: Facebook

प्रेमानंद महाराज का जवाब

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ऐसा तो नहीं कहा गया कि पूरे कर्म का हिसाब यहीं देकर जाना होता है। कर्म का हिसाब लादकर ले जाना होता है।

Image credits: Facebook

पुलिस की प्रताड़ना: सजा नहीं, ब्याज

उन्होंने कहा कि जैसे-पुलिस घर से थाने तक पीटती हुई ले जाती है। फिर मुलजिम को जज के सामने पेश किया जाता है। यह सजा नहीं, बल्कि ब्याज है। 

Image credits: Facebook

जज देता है असली सजा

प्रेमानंद जी कहते हैं कि प्रमुख तौर पर सजा तो जज देगा। फिर सजा भोगो।

Image credits: facebook

नाम जप से मिट सकता है पाप

वह कहते हैं कि ऐसे ही यहां दिखाई दे रहे पाप की सजा सिर्फ ब्याज है। असली सजा नरक में मिलेगी। इसलिए कहता हूॅं कि नाम जप करो। उससे पाप मिट सकता है। 

Image credits: facebook
Find Next One