प्रेमानंद महाराज ने बताया-क्या बुरे कर्म का हिसाब यहीं देना होता है?
Hindi

प्रेमानंद महाराज ने बताया-क्या बुरे कर्म का हिसाब यहीं देना होता है?

सत्संग में देश भर से इकट्ठा होते हैं श्रद्धालु
Hindi

सत्संग में देश भर से इकट्ठा होते हैं श्रद्धालु

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के सत्संग में देश भर से श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं। 

Image credits: Facebook
गलत कर्म का हिसाब कहां?
Hindi

गलत कर्म का हिसाब कहां?

एक भक्त ने पूछा कि क्या हमें हर गलत कर्म का हिसाब यहीं पर देकर जाना होता है?

Image credits: Facebook
प्रेमानंद महाराज का जवाब
Hindi

प्रेमानंद महाराज का जवाब

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ऐसा तो नहीं कहा गया कि पूरे कर्म का हिसाब यहीं देकर जाना होता है। कर्म का हिसाब लादकर ले जाना होता है।

Image credits: Facebook
Hindi

पुलिस की प्रताड़ना: सजा नहीं, ब्याज

उन्होंने कहा कि जैसे-पुलिस घर से थाने तक पीटती हुई ले जाती है। फिर मुलजिम को जज के सामने पेश किया जाता है। यह सजा नहीं, बल्कि ब्याज है। 

Image credits: Facebook
Hindi

जज देता है असली सजा

प्रेमानंद जी कहते हैं कि प्रमुख तौर पर सजा तो जज देगा। फिर सजा भोगो।

Image credits: facebook
Hindi

नाम जप से मिट सकता है पाप

वह कहते हैं कि ऐसे ही यहां दिखाई दे रहे पाप की सजा सिर्फ ब्याज है। असली सजा नरक में मिलेगी। इसलिए कहता हूॅं कि नाम जप करो। उससे पाप मिट सकता है। 

Image credits: facebook

प्रेमानंद महाराज बोले-लव मैरिज करना चाहें बच्चे तो क्या करें मां-पिता?

UPSC प्रीलिम्स क्लियर करने पर 1 लाख देगी सरकार, इनको मिलेगा फायदा

Budget 2024: इस एक फैसले से 4,000 तक घट गए सोने-चांदी के दाम

लेटेस्ट ऑफरः BSNL सिर्फ 49 रुपये में दे रहा है फ्री OTT सब्सक्रिप्शन