प्रेमानंद महाराज बोले-लव मैरिज करना चाहें बच्चे तो क्या करें मां-पिता?
utility-news Jul 24 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:facebook
Hindi
प्रेमानंद महाराज से भक्त ने पूछा ये सवाल
भक्त ने प्रेमानंद महाराज ने पूछा कि आजकल बच्चे प्रेम विवाह में ज्यादा विश्वास करते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
पैरेंट्स को क्या करना चहिए?
भक्त ने कहा कि यदि बच्चे प्रेम विवाह का प्रस्ताव अपने मां-पिता के सामने रखते हैं तो ऐसे में पैरेंट्स को क्या करना चाहिए?
Image credits: facebook
Hindi
बच्चों का साथ दें माता-पिता
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि माता-पिता को बच्चों का साथ देना चाहिए। पर यह निर्णय करते हुए कि कहीं वह नादानी में गलती तो नहीं कर रहे हैं।
Image credits: facebook
Hindi
दोनों पक्षों की करनी चाहिए जांच
वह कहते हैं कि माता-पिता को पुत्र और पुत्री दोनों पक्ष की जांच करनी चाहिए।
Image credits: facebook
Hindi
बच्चों को संभालों
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि कई बार एकांत में (पैरेंट्स से) प्रार्थना कर चुके हैं कि बच्चों को संभालों। हम भगवान से भी प्रार्थना करते हैं कि सबकी बुद्धि सुधरे।
Image credits: facebook
Hindi
बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें पैरेंट्स
वह कहते हैं कि माता-पिता अपने बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें। उनको अपनी बात कहने का अवसर दें। ताकि वह अपनी बात कह सकें।
Image credits: facebook
Hindi
सिर्फ बाप का अधिकार जताकर न दिखाएं गर्मी
प्रेमानंद जी कहते हैं कि सिर्फ बाप का अधिकार जताकर गर्मी न दिखाएं। अलग होकर सोचें कि इनको हम सुख कैसे प्रदान करें या इनको हम बचाकर अच्छा कैसे बनाएं।