Hindi

प्रेमानंद महाराज बोले-लव मैरिज करना चाहें बच्चे तो क्या करें मां-पिता?

Hindi

प्रेमानंद महाराज से भक्त ने पूछा ये सवाल

भक्त ने प्रेमानंद महाराज ने पूछा कि आजकल बच्चे प्रेम विवाह में ज्यादा विश्वास करते हैं। 
 

Image credits: facebook
Hindi

पैरेंट्स को क्या करना चहिए?

भक्त ने कहा कि यदि बच्चे प्रेम विवाह का प्रस्ताव अपने मां-पिता के सामने रखते हैं तो ऐसे में पैरेंट्स को क्या करना चाहिए?

Image credits: facebook
Hindi

बच्चों का साथ दें माता-पिता

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि माता-पिता को बच्चों का साथ देना चाहिए। पर यह निर्णय करते हुए कि कहीं वह नादानी में गलती तो नहीं कर रहे हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

दोनों पक्षों की करनी चाहिए जांच

वह कहते हैं कि माता-पिता को पुत्र और पुत्री दोनों पक्ष की जांच करनी चाहिए।
 

Image credits: facebook
Hindi

बच्चों को संभालों

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि कई बार एकांत में (पैरेंट्स से) प्रार्थना कर चुके हैं कि बच्चों को संभालों। हम भगवान से भी प्रार्थना करते हैं कि सबकी बुद्धि सुधरे। 

Image credits: facebook
Hindi

बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें पैरेंट्स

वह कहते हैं कि माता-पिता अपने बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें। उनको अपनी बात कहने का अवसर दें। ताकि वह अपनी बात कह सकें। 

Image credits: facebook
Hindi

सिर्फ बाप का अधिकार जताकर न दिखाएं गर्मी

प्रेमानंद जी कहते हैं कि सिर्फ बाप का अधिकार जताकर गर्मी न दिखाएं। अलग होकर सोचें कि इनको हम सुख कैसे प्रदान करें या इनको हम बचाकर अच्छा कैसे बनाएं। 

Image credits: Facebook

UPSC प्रीलिम्स क्लियर करने पर 1 लाख देगी सरकार, इनको मिलेगा फायदा

Budget 2024: इस एक फैसले से 4,000 तक घट गए सोने-चांदी के दाम

लेटेस्ट ऑफरः BSNL सिर्फ 49 रुपये में दे रहा है फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

चीन के मुकाबले कहां खड़ा देश का डिफेंस बजट 2024? प्वाइंट में जानें