Utility News

प्रेमानंद महाराज से जानें जीवन में धन का महत्व, क्यों-कितना जरूरी पैसा

Image credits: facebook

धन का जीवन में क्या और कितना मूल्य?

अक्सर लोगों के जेहन में सवाल उठता है कि धन का जीवन में कितना महत्व है और वह कितना और क्यों जरूरी है? प्रेमानंद महाराज ने इस बारे में बताया है।

Image credits: facebook

प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा?

प्रेमानंद महाराज ने शास्त्रों में बताए गए चार पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का जिक्र करते हुए लोगों की जिज्ञासा शांत की है।

Image credits: facebook

धर्म से कमाए हुए धन का महत्व

प्रेमानंद जी कहते हैं कि पहले धर्म है। धर्म से धन कमाकर धर्मपूर्वक चलने वाले कामनाओं की पूर्ति में लगाए तो धन का बहुत महत्व है।

Image credits: facebook

दूसरों के हित में धन लगे तो सबसे बड़ा धर्म

वह कहते हैं कि धन से अपने परिवार और शरीर का पोषण करना दूसरी बात  है। पर यदि दूसरों के हित में धन लगाया जाए तो उससे बड़ा कोई धर्म नहीं है।

Image credits: facebook

इस उदाहरण से समझाया

वह उदाहरण देते हुए कहते हैं कि यदि कोई दूसरा व्यक्ति कहीं बीमार है। जिसकी कोई सेवा करने वाला नहीं है। यदि उसमें धन लग जाए तो व्यक्ति धन्य हो जाएगा।

Image credits: facebook

ऐसे​ मिलेगा भगवत प्राप्ति का मार्ग

उन्होंने कहा कि यदि धर्म से धन कमाया जाए और धर्मपूवर्क कामनाओं की पूर्ति की जाए तो ऐसा करने वाला भगवत प्राप्ति के मार्ग पर पहुंच जाएगा।

Image credits: facebook
Find Next One