Utility News

प्रेमानंद महाराज ने क्यों लौटाया मानद उपाधि का प्रस्ताव? जानें

Image credits: facebook

प्रेमानंद जी का मानद उपाधि लेने से इंकार

प्रेमानंद महाराज ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की तरफ से मानद उपाधि दिए जाने के प्रस्‍ताव को अस्‍वीकार कर दिया। 

Image credits: facebook

प्रेमानंद महाराज ने कही ये बड़ी बात

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि राधारानी के भक्त की उपाधि के सामने सभी उपाधियां छोटी हैं। उपाधि देने का प्रस्‍ताव खुद कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव लेकर गए थे।

Image credits: facebook

उपाधि मिटाने के लिए बने साधु

प्रेमानंद महाराज ने कहा, "हम उपाधि मिटाने के लिए ही साधु बने हैं। भगवान ने मुझे सबसे बड़ी उपाधि दी है।"

Image credits: facebook

सांसारिक उपाधियां छोटी

प्रेमानंद जी ने कहा कि जगत की सबसे बड़ी उपाधि है 'मैं सेवक सचराचर रूप स्वामि भगवंत'। यानी मैं भगवान का दास हूॅं, इस उपाधि के सामने सभी सांसारिक उपाधियां काफी छोटी हैं।

Image credits: facebook

भगवान ने पहले ही दे रखी है सबसे बड़ी उपाधि

भगवान ने पहले से ही मुझे सबसे बड़ी उपाधि दे रखी है, उसे पाने के लिए छोटी उपाधियों को त्यागना पड़ता है। हम जिस उपाधिक की बात कह रहे हैं। उसके सामने यह बहुत छोटी है।
 

Image credits: facebook

दिया ये उदाहरण

उन्होंने सुरपति, नरपति, लोकपति जैसे उदाहरण देकर समझाया कि ईश्वर को कौन सी उपाधि दी जा सकती है। "जो मुझे उपलब्ध है वह ब्रह्मा को भी नहीं है।"

Image credits: facebook

कुलसचिव ने क्या कहा?

कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि स्वामी जी ने प्रस्ताव को नकारते हुए कहा कि यह उनके आध्यात्मिक जीवन में मूल्यहीन है और एक सांसारिक बाधा है।

Image credits: facebook
Find Next One