Utility News

Anxiety और Depression से कैसे बाहर निकलें? ये बोलें प्रेमानंद महाराज

Image credits: facebook

चिंता और निराशा में डूबे रहते हैं ज्यादातर लोग

वर्तमान में ज्यादातर लोग हमेशा चिंता और निराशा में डूबे रहते हैं। किसी को कॅरियर की चिंता है तो किसी को सेहत की। ज्यादातर समस्याएं धन के अभाव की होती हैं।

Image credits: facebook

प्रेमानंद महाराज जी ने बताया ये उपाय

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज एक वीडियो में Anxiety और Depression से बाहर निकलने का उपाय बता रहे हैं। आइए उसके बारे में जानते हैं। 
 

Image credits: facebook

खुद को हताश और निराश मत होने दो

वह कहते हैं कि अपने को निराश, हताश और उदास मत होने दो, कैसी भी परिस्थिति हो प्रभु की तरफ देखो। 

Image credits: facebook

प्रभु जिस दिन चाहेगा धनी बना देगा

प्रेमानंद जी कहते हैं कि जिसने एक मिनट नहीं, एक पलक झपकने के समय में अनंत ब्रह्मांड बना दिया। वह जिस दिन चाहेगा, धनी बना देगा। सुख की बौछार कर देगा।

Image credits: facebook

प्रभु सहारे रहो

वह कहते हैं कि तुम अपनी भावना रखो कि हे प्रभु मैं तुम्हारे ही सहारे हूॅं। किसी और की तरफ नहीं देख सकता।

Image credits: facebook

सिर्फ प्रभु पर भरोसा रखो

प्रभु से कहो कि यदि तुम चाहते हो कि मैं दर-दर भटकूं। तो तुम्हारा नाम लूंगा और दर-दर भटकूंगा। पर भरोसा सिर्फ तुम्हारा ही रखूंगा।

Image credits: facebook

ऐसे में मिलेगी जीत

वह कहते हैं कि ऐसा व्यक्ति जीत जाएगा। पक्का जीत जाएगा।

Image credits: facebook

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामाजिक व धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। माय नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

Image credits: facebook

मृत्यु से पहले इंसान के साथ क्या होता है? प्रेमानंद महाराज ने बताया

मोबाइल पर सत्संग से क्या भगवान मिल सकते हैं? प्रेमानंद महाराज का जवाब

सरकारी स्कीम्स: अपने बच्चे का घर बैठे बनवाए आधार, करना होगा बस ये काम

27% से ज्यादा बढ़ी कर्मचारियों की सैलरी, जानें किस राज्य ने दिया तोहफा