Anxiety और Depression से कैसे बाहर निकलें? ये बोलें प्रेमानंद महाराज
utility-news Jul 16 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:facebook
Hindi
चिंता और निराशा में डूबे रहते हैं ज्यादातर लोग
वर्तमान में ज्यादातर लोग हमेशा चिंता और निराशा में डूबे रहते हैं। किसी को कॅरियर की चिंता है तो किसी को सेहत की। ज्यादातर समस्याएं धन के अभाव की होती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
प्रेमानंद महाराज जी ने बताया ये उपाय
वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज एक वीडियो में Anxiety और Depression से बाहर निकलने का उपाय बता रहे हैं। आइए उसके बारे में जानते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
खुद को हताश और निराश मत होने दो
वह कहते हैं कि अपने को निराश, हताश और उदास मत होने दो, कैसी भी परिस्थिति हो प्रभु की तरफ देखो।
Image credits: facebook
Hindi
प्रभु जिस दिन चाहेगा धनी बना देगा
प्रेमानंद जी कहते हैं कि जिसने एक मिनट नहीं, एक पलक झपकने के समय में अनंत ब्रह्मांड बना दिया। वह जिस दिन चाहेगा, धनी बना देगा। सुख की बौछार कर देगा।
Image credits: facebook
Hindi
प्रभु सहारे रहो
वह कहते हैं कि तुम अपनी भावना रखो कि हे प्रभु मैं तुम्हारे ही सहारे हूॅं। किसी और की तरफ नहीं देख सकता।
Image credits: facebook
Hindi
सिर्फ प्रभु पर भरोसा रखो
प्रभु से कहो कि यदि तुम चाहते हो कि मैं दर-दर भटकूं। तो तुम्हारा नाम लूंगा और दर-दर भटकूंगा। पर भरोसा सिर्फ तुम्हारा ही रखूंगा।
Image credits: facebook
Hindi
ऐसे में मिलेगी जीत
वह कहते हैं कि ऐसा व्यक्ति जीत जाएगा। पक्का जीत जाएगा।
Image credits: facebook
Hindi
डिस्क्लेमर
यहां दी गई जानकारी सामाजिक व धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। माय नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है।