Hindi

काम के जवाब: 20 मिनट के काम से चेहरे पर तेज, प्रेमानंद महाराज ने बताया

Hindi

प्रेमानंद महाराज ने बताया-लाइफ बेहतर बनाने का तरीका

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज अपने सत्संग में लोगों को लाइफ बेहतर बनाने के तरीके बताते हैं। एक वायरल वीडियो में उन्होंने ऐसा ही एक धांसू तरीका बताया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्यायाम से बेहतर कोई दवा नहीं

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि यदि आप डेली सुबह चार बजे उठकर शौच-स्नान करके 20 मिनट व्यायाम करोगे तो यह वरदान की तरह काम करेगा। व्यायाम से बेहतर कोई दवा नहीं। 
 

Image credits: Instagram
Hindi

किडनी खराब हुई तो बंद किया व्यायाम

प्रेमानंद जी कहते हैं कि जब हमारी किडनी पूरी तरह खराब हो गई तो एक संत ने बताया कि अब यदि आप व्यायाम करोगे तो किडनी फट जाएगी। उस दिन से व्यायाम बंद किया।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसे नहीं रहा जाता ब्रह्मचर्य

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ऐसे खा-पीकर ब्रह्मचर्य नहीं रहा जाता है। मैंने जब से होश संभाला है। डेली 45 मिनट आसन-व्यायाम करता रहा।

Image credits: Instagram
Hindi

2 बजे खाते थे प्रसाद

प्रेमानंद जी कहते हैं कि सुबह नित्यक्रिया निपटाने के बाद 45 मिनट व्यायाम करता था। फिर पूरे वृंदावन की परिक्रमा करने के बाद 2 बजे प्रसाद खाते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

साल भर में बदल जाएगा जीवन

सुबह 4 बजे उठकर व्यायाम करो। नाम जप कर आध्यात्मिक शक्ति बढ़ाओ। साल भर में चेहरा बदल जाएगा। पूरा जीवन बदल जाएगा।

Image credits: Instagram

दुनिया की पहली CNG बाइक 95000 रुपये में लॉन्च, देगी 330 किमी का माइलेज

काम के जवाब: कैसे कंट्रोल करें गुस्सा? प्रेमानंद जी बताया धांसू तरीका

PPF का लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट क्या है? जानने के लिए करें यहां क्लिक

UP बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम की डेट जारी, देखें डिटेल्स