दुनिया की पहली CNG बाइक 95000 रुपये में लॉन्च, देगी 330 किमी का माइलेज
Hindi

दुनिया की पहली CNG बाइक 95000 रुपये में लॉन्च, देगी 330 किमी का माइलेज

देश की दिग्गज कंपनी बजाज ने लांच की पहली सीएनजी बाइक
Hindi

देश की दिग्गज कंपनी बजाज ने लांच की पहली सीएनजी बाइक

देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो ने  देश और दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च कर दी है। इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Image credits: Twitter
CNG और पेट्रोल के लिए दी गई बस एक स्विच
Hindi

CNG और पेट्रोल के लिए दी गई बस एक स्विच

इस बाइक की खास बात यह है कि इसमें CNG और पेट्रोल के लिए एक ही स्विच है यानी पेट्रोल से CNG या CNG से पेट्रोल पर शिफ्ट करने के लिए बाइक रोकनी नहीं पड़ेगी।

 

Image credits: Twitter
लांचिंग के समय मौजूद थे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
Hindi

लांचिंग के समय मौजूद थे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

इसके अलावा बाइक में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही यह बाइक 7 डुअल टोन कलर में उपलब्ध है। इस बाइक की लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

Image credits: Twitter
Hindi

Freedom 125 CNG में दमदार फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो सीट सेगमेंट में सबसे लंबी है। स्टाइलिंग, इनोवेटिव टेक पैकेजिंग, मजबूत ट्रेलिस फ्रेम, लिंक्ड मोनोशॉक, एलईडी हेडलैंप,  डुअल कलर ग्राफिक डिजाइन  से लैश होगी।

Image credits: Twitter
Hindi

Freedom 125 CNG का पावरट्रेन

पावरट्रेन की बात करें तो बाइक में 125cc का इंजन है। इसके साथ ही 2 KG का CNG टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 330 किमी तक का माइलेज देती है।

 

Image credits: Twitter
Hindi

कितना पावर जनरेट करती है बजाज की CNG बाइक?

यह बाइक 8000 RPM पर 9.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 RPM पर 9.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है।

Image credits: Twitter
Hindi

सेफ्टी का रखा गया है खास ख्याल

कंपनी ने सेफ्टी के लिए CNG के चारों ओर प्रोटेक्टिव केज दिया है। इसमें 780 mm लंबी सीट दी गई है। इसमें लिंक्ड मोनोशॉक दिया गया है, जो राइडिंग डायनेमिक्स को बेहतर बनाता है।

Image credits: Twitter
Hindi

फ्रीडम 125 CNG की कीमत

ये बाइक 3 वेरिएंट फ्रीडम 125 NG04 डिस्क LED, फ्रीडम 125 NG04 ड्रम LED, फ्रीडम 125 NG04 ड्रम में मिलेगी। बेस वेरिएंट 95,000, मिड वेरिएंट 1.05 लाख और टॉप वेरिएंट 1.10 लाख रुपए का है। 

Image credits: Twitter
Hindi

सबसे पहले इन शहरों में शुरू होगी डिलेवरी

बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है और स्टेपवाइज तरीके से यह बाइक देश के अलग-अलग शहरों में उपलब्ध होगी। फ्रीडम 125 NG04 डिस्क LED की डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात सबसे पहले होगी। 

Image credits: Twitter

काम के जवाब: कैसे कंट्रोल करें गुस्सा? प्रेमानंद जी बताया धांसू तरीका

PPF का लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट क्या है? जानने के लिए करें यहां क्लिक

UP बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम की डेट जारी, देखें डिटेल्स

काम के जवाब: मन में कैसे बसे राम नाम? प्रेमानंद महाराज ने बताया ट्रिक