Utility News

JDU के गढ़ में जीते शंकर सिंह का सुशांत सिंह राजपूत से है खास रिश्ता

Image credits: Facebook

JDU के कलाधर मंडल को 8204 वोट से हराया

रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह की जीत ने सभी को चौंका दिया। उन्होंने JDU के कलाधर मंडल को 8204 वोट से हराया। जानें, शंकर सिंह कौन हैं और उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि।

Image credits: Facebook

5 बार की MLA बीमा भारती तीसरे स्थान पर पहुंची

रुपौली असेंबली बाई इलेक्शन में 5 बार की MLA बीमा भारती तीसरे नंबर पर पहुंच गईं। JDU कैंडिडेट कलाधर मंडल को 8204 वोट से शंकर सिंह ने हरा दिया। 

Image credits: Facebook

10 महीने के लिए विधायक रह चुके हैं शंकर सिंह

उत्तर बिहार मुक्ति सेना के कमांडर रहे शंकर सिंह इससे पहले LJP के टिकट से फरवरी 2005 से नवंबर 2005 तक रुपौली से ही 10 महीने विधायक रह चुके हैं। 

 

Image credits: Facebook

रुपौली में बाहूबली छवि वाले हैं शंकर सिंह

रुपौली में बाहुबली छवि वाले शंकर सिंह ने सन 2000 में उत्तर बिहार मुक्ति सेना के प्रमुख बूटन सिंह की हत्या के बाद इस मिलिशिया संगठन की कमान संभाली थी। 

Image credits: Facebook

उत्तर बिहार मुक्ति सेना के गठन का क्या था मकसद?

राजपूत मिलिशिया उत्तर बिहार मुक्ति सेना का गठन का मकसद बिहार के पूर्णिया में पप्पू यादव के हनक को रोकना था। 2005 में LJP ने शंकर सिंह को टिकट दिया तो उन्होंने जीत दर्ज  कर ली।

Image credits: Facebook

LJP से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़े थे शंकर सिंह

इस बार NDA गठबंधन में ये सीट JDU के कोटे में चली गई थी, जिसके बाद शंकर सिंह ने LJP (रामविलास) से इस्तीफा देकर निर्दलीय ही मैदान में उतर गए थे। 

 

Image credits: Facebook

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर है शंकर सिंह का ये वादा

शंकर सिंह ने इलेक्शन रिजल्ट आने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि यदि उनकी जीत होती है तो फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के गांव पर उनका विशेष ध्यान रहेगा। 

 

Image credits: Facebook

एक्टर सुशांत सिंह की मौत को कभी नहीं माना सुसाइड

जानकार बताते हैं कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के शुरू से समर्थक रहे शंकर सिंह उनकी मौत को कभी सुसाइड नहीं माने। उन्होंने इस हत्याकांड की जांच कराकर सदैव कार्रवाई की मांग की है।

 

Image credits: Facebook

बीमा भारती के पति से है पुरानी अदावत

राजपूत शंकर सिंह की गंगौता समाज से आने वाली बीमा भारती के बाहुबली पति अवधेश मंडल के वर्चस्व की लड़ाई चलती रही है। दोनों की रंजिश में कई जानें जा चुकी है।

Image credits: Facebook
Find Next One