प्रेमानंद महाराज: क्या चंदा मांगकर धार्मिक आयोजन कर सकते हैं?
Hindi

प्रेमानंद महाराज: क्या चंदा मांगकर धार्मिक आयोजन कर सकते हैं?

क्या उत्सव कराने के लिए पैसा मांग सकते हैं?
Hindi

क्या उत्सव कराने के लिए पैसा मांग सकते हैं?

एक छात्र ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि क्या हम वृंदावन और श्री जी का उत्सव आयोजन करने के लिए धनराशि मांग सकते हैं?
 

Image credits: facebook
प्रेमानंद महाराज: इसकी कभी अनुमति नहीं
Hindi

प्रेमानंद महाराज: इसकी कभी अनुमति नहीं

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि यह न हमारे जीवन में रहा है और न ही हम इसकी कभी किसी को अनुमति देंगे। 

Image credits: facebook
धीरे-धीरे मांगने की आदत हो जाएगी पुष्ट
Hindi

धीरे-धीरे मांगने की आदत हो जाएगी पुष्ट

वह कहते हैं कि हमारे भगवान सुन, देख और कर रहे हैं। यदि उत्सव मनाने के लिए पैसा मांगने की आदत बना लेंगे तो धीरे-धीरे मांगने की आदत पुष्ट हो जाएगी।

Image credits: facebook
Hindi

किसी के सामने गिड़गिड़ाना पड़े, ऐसा उत्सव क्या?

उन्होंने कहा कि हम उत्सव करना चाहते हैं तो जिसको मन हो सहयोग कर दे। वरना ऐसा उत्सव क्या कि किसी के सामने गिड़गिड़ाना पड़े।

Image credits: facebook
Hindi

लोग मांगने वालों को गलत समझते हैं

वह कहते हैं किसी के सामने हाथ फैलाओ उत्सव के लिए। तो अगला कहता है कि क्या उत्सव है? कोई कागज है तुम्हारे पास? तुम लोग फ्रॉड तो नहीं हो?
 

Image credits: facebook
Hindi

भगवान से रखो सीधा कनेक्शन

उनका कहना है कि हमारे भगवान को नहीं चाहिए वह चीज। जिसमें तुम्हें ऐसा करना पड़े। सीधा कनेक्शन भगवान से रखो। संसार के प्राणियों से नहीं।
 

Image credits: facebook

गर्लफ्रेंड से बदला लेने का मन है? प्रेमानंद महाराज ने बताया क्या करें

डुबकी पर डुबकी लगाए, पर शराब का नशा नहीं, कौन है ये जीव?

कौन से जानवर बिना दिल के रहते हैं? जानें हैरान करने वाली बातें

परिवार में सुसाइड: मुक्ति के लिए क्या करें? जानें प्रमानंद महाराज से