गर्लफ्रेंड से बदला लेने का मन है? प्रेमानंद महाराज ने बताया क्या करें
utility-news Nov 12 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:facebook
Hindi
प्रेम में धोखा क्या करें?
एक शख्स ने प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछा कि किसी से प्रेम किया और उसने किसी और से प्रेम कर लिया। अब बदला लेने की भावना आ रही हैं।
Image credits: facebook
Hindi
बदला गलत मार्ग, सह जाओ
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बदला बिल्कुल गलत मार्ग है। चुपचाप सह जाओ।
Image credits: facebook
Hindi
युवक ने बताई अपनी मजबूरी
मैं जिस आफिस में हूं, वहीं वह भी है। उसी आफिस में जाना पड़ता है।
Image credits: facebook
Hindi
प्रेमानंद ने कहा-भगवान का शुक्रिया करो
भगवान का शुक्रिया अदा करो कि आपने विवाह के पहले दिखा दिया। यदि विवाह हो जाता तो क्या करते।
Image credits: facebook
Hindi
परिस्थिति को काटकर बढ़ो आगे
उन्होंने कहा कि जीवन को आनंदमय बनाओ। परिस्थिति को काटकर आगे बढ़ो।
Image credits: facebook
Hindi
जीवन को आनंदमय बनाओ
वह कहत हैं कि बहुत कृपा हो गई। यदि विवाह हो जाता तो क्या करते। उसी आफिस में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उसे दिखाओ की मैं अच्छा हूं। जीवन को आनंदमय बनाओ।
Image credits: facebook
Hindi
बदला लेना गलत भावना
उन्होंने कहा कि बच्चे रोते हैं कि मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने देंगे। यह गलत भावना है। वह जेल भोगते हैं। अपने माता-पिता की जिंदगी बर्बाद करते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
सकारात्मक सोचो
तुम सकारात्मक सोचो। उसके बारे में अच्छा सोचो। तुमने उसे प्यार किया। उसे आशीर्वाद दो। तुम्हारा मंगल हो। जो निगेटिव सोचता है। उसे निगेटिव फल मिलता है।