डुबकी पर डुबकी लगाए, पर शराब का नशा नहीं, कौन है ये जीव?

Utility News

डुबकी पर डुबकी लगाए, पर शराब का नशा नहीं, कौन है ये जीव?

Image credits: social media
<p>क्या आप जानते हैं, एक ऐसा जीव है जो शराब पीता है, लेकिन नशा नहीं होता। जानिए इस रहस्यमयी जीव के बारे में।</p>

इस जीव को नहीं होता शराब का नशा

क्या आप जानते हैं, एक ऐसा जीव है जो शराब पीता है, लेकिन नशा नहीं होता। जानिए इस रहस्यमयी जीव के बारे में।

Image credits: our own
<p>ये जीव है ओरिएंटल हॉर्नेट (वेस्पा ओरिएंटलिस), एक प्रकार का ततैया। रिसर्च में पता चला कि इस पर शराब का कोई असर नहीं होता।</p>

कौन है ये खास जीव?

ये जीव है ओरिएंटल हॉर्नेट (वेस्पा ओरिएंटलिस), एक प्रकार का ततैया। रिसर्च में पता चला कि इस पर शराब का कोई असर नहीं होता।

Image credits: pinterest
<p>ओरिएंटल हॉर्नेट अपने आहार में नैचुरल अल्कोहल का सेवन करता है, लेकिन इसे कभी नशा नहीं होता।</p>

शराब से है दोस्ती

ओरिएंटल हॉर्नेट अपने आहार में नैचुरल अल्कोहल का सेवन करता है, लेकिन इसे कभी नशा नहीं होता।

Image credits: social media

इथेनॉल का प्रभाव क्यों नहीं?

इज़राइली वैज्ञानिकों ने इस ततैया पर इथेनॉल टेस्ट किया, और पाया कि शराब का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

Image credits: social media

अल्कोहल का मेटाबॉलिज्म

इन ततैयों का मेटाबॉलिज्म इतनी तेज़ी से काम करता है कि शराब का नशा होने से पहले ही उसे पचा डालता है।

Image credits: Image: Instagram

नशे की सहनशक्ति का कारण

इन ततैयों में अल्कोहल डिहाइड्रोजनेज जीन की कई प्रतियाँ होती हैं, जो अल्कोहल को तेज़ी से तोड़ देती हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA

क्यों है यह रिसर्च खास?

इस खोज से वैज्ञानिक जानवरों और मनुष्यों में अल्कोहल सहनशीलता को बेहतर समझ सकते हैं।

Image credits: social media

कौन से जानवर बिना दिल के रहते हैं? जानें हैरान करने वाली बातें

परिवार में सुसाइड: मुक्ति के लिए क्या करें? जानें प्रमानंद महाराज से

महाकुंभ 2025 में छाएंगे ये नेचुरल प्रोडक्ट, प्लास्टिक बैन

क्या खत्म हो रहीं मधुमक्खियां, जानिए इंसानी जीवन पर क्या असर?