Utility News
क्या आप जानते हैं, एक ऐसा जीव है जो शराब पीता है, लेकिन नशा नहीं होता। जानिए इस रहस्यमयी जीव के बारे में।
ये जीव है ओरिएंटल हॉर्नेट (वेस्पा ओरिएंटलिस), एक प्रकार का ततैया। रिसर्च में पता चला कि इस पर शराब का कोई असर नहीं होता।
ओरिएंटल हॉर्नेट अपने आहार में नैचुरल अल्कोहल का सेवन करता है, लेकिन इसे कभी नशा नहीं होता।
इज़राइली वैज्ञानिकों ने इस ततैया पर इथेनॉल टेस्ट किया, और पाया कि शराब का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
इन ततैयों का मेटाबॉलिज्म इतनी तेज़ी से काम करता है कि शराब का नशा होने से पहले ही उसे पचा डालता है।
इन ततैयों में अल्कोहल डिहाइड्रोजनेज जीन की कई प्रतियाँ होती हैं, जो अल्कोहल को तेज़ी से तोड़ देती हैं।
इस खोज से वैज्ञानिक जानवरों और मनुष्यों में अल्कोहल सहनशीलता को बेहतर समझ सकते हैं।