Utility News

Good News: रैपिड रेल का अब मेरठ तक होगा संचालन-ये हैं स्टार्टिंग डेट

Image credits: Twitter

कितना बढ़ जाएगा रैपिड रेल का दायरा?

21 अक्टूबर 2023 को  दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर में शुरू हुई देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत का अब विस्तार होने जा रहा है। जून 2024 में इसका दायरा 8 किमी तक बढ़ जाएगा।

Image credits: Twitter

तैयारियां हो चुकी है पूरी, ट्रायल भी कंप्लीट

रैपिड रेल नमो भारत फिलहाल प्राथमिक खंड साहिबाबाद से मोदीनगर तक चल रही है। इसका दायरा मेरठ तक बढ़ाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ट्रायल रन पूरे किए जा चुके हैं।

 

Image credits: Twitter

लोकसभा चुनाव से पहले चलाने की थी योजना

NCRTC की योजना लोकसभा चुनाव से पहले ही यात्रियों के लिए ट्रेन को मेरठ तक चलाने की थी। काम पूरा न हो पाने की वजह से यह टल गया था।

 

Image credits: Twitter

NCRTC ने बताई ये डेट

NCRTC के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि मेरठ साउथ तक ट्रेन का संचालन जून 2024 के आखिरी हफ्ते तक शुरू हो जाएगा।

Image credits: Twitter

ऐसे चल रही तैयारी

साहिबाबाद से सराय काले खां के बीच सिविल वर्क 100%, ट्रैक बिछाने का काम 50%, मेरठ साउथ से मोदीपुरम के बीच सिविल वर्क 80%  और बायाडक्ट रखने का काम कंप्लीट हो चुका है।

Image credits: Twitter

अगले साल मार्च तक सराय काले खां तक करें सफर

मेरठ साउथ तक ट्रेनों के संचालन के बाद तीसरे खंड यानी साहिबाबाद से दिल्ली के सराय काले खां के बीच संचालन की योजना है। इस खंड में सिविल वर्क का काम शत प्रतिशत पूरा हो चुका है।

Image credits: Twitter

मार्च 2025 तक इस रूट पर भी चलेगी रैपिड ट्रेन

ट्रैक बिछाने का काम 50% से ज्यादा हो चुका है। विद्युतीकरण-स्टेशनों की फिनिशिंग का काम चल रहा है। मार्च 2025 तक इस रूट पर रैपिड ट्रेन से सफर की सुविधा मिलने लगेगी।

Image credits: Twitter

पीएम मोदी ने पिछले साल दिखाई थी देश की पहली रैपिड ट्रेन को हरी झंडी

देश की पहली रैपिड रेल को पीएम नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी। करीब 34 किमी. ट्रैक पर चल रही नमो भारत ट्रेन से 9 महीने में 10 लाख से अधिक लोग सफर कर चुके हैं।

Image credits: Twitter

लॉकर के बदले कितना पैसा वसूलते हैं बैंक, जानें किस बैंक की कितनी फीस

कौन है कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली कुलविंदर कौर का पति?

फोन चोरी से पहले 100 बार सोचेगा चोर,बस ऑन कर लें ये सेटिंग

नहीं होगा रिस्क का खतरा, इन 5 सरकारी योजनाओं पर करें निवेश