Utility News

क्‍या है ई-बाइक और उसके जरूरी फीचर्स? ये जानकारी आपके लिए यूजफूल

Image credits: X

ई-बाइक क्या है?

ई-बाइक पारंपरिक साइकिलों का ही नया स्वरूप हैं। इसमें पैडल भी होते हैं और बैटरी पॉवर का भी यूज होता है। ये बैटरी के पॉवर से सड़क पर दौड़ती हैं। आइए जानते हैं इसके फीचर्स।
 

Image credits: X

नैविगेशन (Navigation)

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में नैविगेशन फीचर अहम होता है। LCD कंसोल में इसे देख सकते हैं। ओला एस1 प्रो, ऐथर 450एक्स, रिवॉल्ट आरवी400, ओकिनावा ओखी 90 जैसे ई-बाइक्स में यह सुविधा है।

Image credits: BikeDekho

जियो फेंसिंग (Geo-fencing)

इस फीचर की मदद से आप अपने स्कूटर की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। अगर आपका स्कूटर चोरी हो जाता है या किसी हादसे का शिकार होता है, तो आपके फोन पर तुरंत अलर्ट मिल जाएगा।
 

Image credits: Google

लास्ट पार्क्ड लोकेशन (Last Parked Location)

इस फीचर के माध्यम से आप आसानी से जान सकते हैं कि आपने अपनी बाइक को कहां पार्क किया है। भीड़भाड़ वाली जगह पर अपनी बाइक पार्क करने पर उसे ढूंढने में आसानी होती है।
 

Image credits: Freepik

राइडिंग मोड्स (Riding Modes)

अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में विभिन्न राइडिंग मोड्स जैसे ईको, स्पोर्ट्स और रैप शामिल हैं। ये मोड्स आपकी ड्राइविंग स्टाइल और जरूरत के अनुसार स्पीड और रेंज को बदल सकते हैं।
 

Image credits: X

ओटीए अपडेट्स (OTA Updates)

ओटीए अपडेट्स के माध्यम से आप अपने स्कूटर या बाइक में नए फीचर्स को जोड़ सकते हैं। यह फीचर आपके वाहन की तकनीकी क्षमताओं को समय-समय पर अपडेट करता रहता है।
 

Image credits: iStock
Find Next One