Hindi

स्मार्ट मीटर के 10 बड़े फायदे,जानिए क्यों चिंता करने की नहीं है ज़रूरत

Hindi

घर में स्मार्ट मीटर लगवाने से बिल्कुल न घबराएं

अगर आप अपने घर में स्मार्ट मीटर लगवाने से डर रहे हैं, तो इन 10 बेनीफिट्स को जानने के बाद आपका डर स्वत: खत्म हो जाएगा।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

1. सिक्योरिटी मनी छूट

स्मार्ट मीटर लगाने से आपको सिक्योरिटी मनी की छूट मिलती है और पहले से जमा सिक्योरिटी मनी से रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध होती है।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

2. बिलों में छूट

घरेलू और वाणिज्यिक बिलों पर 25 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी जाती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

3. प्रत्येक भुगतान पर छूट

हर भुगतान पर बिल राशि में 0-5 प्रतिशत की छूट (न्यूनतम 5 रुपये) मिलती है।
है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

4. रिचार्ज की सुविधा

मीटर में बैलेंस खत्म होने के बाद भी अगले 3 दिन तक रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध रहती है।


 

Image credits: iSTOCK
Hindi

5. रियल-टाइम जानकारी

हर 15 मिनट में बिजली खपत और उपयोग किए गए विद्युत भार की अद्यतन जानकारी आपके मोबाइल पर उपलब्ध रहती है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

6. दैनिक जानकारी

बिजली खपत से संबंधित शेष राशि की दैनिक जानकारी मोबाइल एप और पोर्टल पर उपलब्ध रहती है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

7.  मीटर रीडिंग में सुधार

मानवीय भूल से छुटकारा मिलता है और बिजली बिल में सुधार होता है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

8. स्वत: संज्ञान

विद्युत आपूर्ति में व्यवधान होने पर स्मार्ट मीटर स्वत: संज्ञान लेता है और तत्काल आपूर्ति बहाल करता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

9. सोलर कनेक्शन

सोलर रूफटॉप कनेक्शन पर भविष्य में नया मीटर-मॉडेम खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है।

 

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

10.  सफलता पूर्वक इंस्टॉलेशन

इंदौर, जबलपुर समेत 20 जिलों में 10 लाख स्मार्टमीटर सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं। इन बेनीफिट्स को ध्यान में रखते हुए, स्मार्ट मीटर आपके बिजली उपयोग को सुविधाजनक और किफायती बना सकता।

Image credits: iSTOCK

अब घर-घर रीडिंग होगी बंद, सीधे मोबाइल से कनेक्ट होगा बिजली मीटर

कौन हैं रीतिका हुड्डा? पेरिस ओलंपिक में मचा दिया धमाल

पेरिस ओलंपिक: नीरज चोपड़ा नेटवर्थ, जानिए कितने अमीर

पेरिस ओलंपिक में भारत के कितने पैसे हुए खर्च, कितने मेडल्स?