क्या आपकी गली में कोई स्पीड ब्रेकर बना है। जिससे आपकी कार का निचला हिस्सा आए दिन टकराता है और आप विवाद से बचने के लिए चुप रहते हैं, तो रुकिए। आज हम आपको इसके रूल बताने जा रहे हैं।
गाड़ियों की रफ्तार पर कंट्रोल करने के लिए व्यस्त और भीड़भाड़ वाली सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाते हैं। पहले बड़े स्पीड ब्रेकर होते थे, लेकिन अब जो स्पीड ब्रेकर सांकेतिक होते हैं।
बड़े और ऊंचे स्पीड ब्रेकर से परेशान लोग जब भी उस गली या सड़क से निकलते हैं तो बनाने वाले को लगातार कोसते रहते हैं, हालांकि कुछ ही देर बाद इसे भूल जाते हैं।
ऊंचे स्पीड ब्रेकर मानव और वाहन दोनों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। इसलिए निर्धारत सड़क और मानक के इतर बनाया गया कोई भी स्पीड ब्रेकर गलत है। इसकी कंप्लेन की जा सकती है।
अगर स्पीड ब्रेकर गली में बने हैं तो नगर निगम से इसकी शिकायत की जा सकती हैं। बाहर मेन रोड पर बने ऐसे स्पीड ब्रेकर की शिकायत NHI व परिवहन मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं।
गाइडलाइन कहती है कि स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई 4 इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही दोनों तरफ दो मीटर के स्लोप होने जरूरी हैं. यानी सिर्फ ऊंचाई वाला ब्रेकर नहीं बनाया जा सकता है।
स्लोप से किसी भी गाड़ी के टायर आराम से चढ़कर उतर जाते हैं और कार की बॉडी ब्रेकर से नहीं टकराती है। इसकी मार्किंग भी जरूरी होती है, जिससे दूर से ही पता चल जाए कि आगे ब्रेकर है।