Utility News

पूरे दिन AC चलाने पर भी कम आएगा बिजली बिल, बस ये 8 टिप्स करें फॉलो

Image credits: Pinterest

गर्मी में बढ़ी एयर कंडीशनर की मांग

दिल्ली से देहरादून तक तापमान 44 डिग्री के पार बना हुआ है। ऐसे में एयर कंडीशनर की मांग बढ़ गई है। अगर आप विंडो-स्लिप्ट एसी के साथ बिल को लेकर परेशान हैं तो ये टिप्स जरूर अपनाएं।

Image credits: Pinterest

विंडो या स्लिप्ट कौन सा एसी बेस्ट?

विंडो और स्लि्ट एसी दोनों अपनी जगह बेस्ट रहते हैं अगर हॉल या बड़े रूम के लिए एयर कंडीशनर चाहिए तो स्लिप्ट और एक कमरे के लिए विंडो एसी बेस्ट रहता है। 

Image credits: Pinterest

इनवर्टर एसी बनी लोगों की पसंद

एक तरफ विंडो और स्लिप्ट एसी की मांग है तो दूसरी तरफ दिन पर दिन इनवर्टर एसी खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। नॉर्मल एसी ऑफ होने पर हवा फेंकना बंद करता है। 

Image credits: Pinterest

ऑफ होने के बाद ठंडा करता इनवर्टर एसी

इनवर्टर एसी बंद होने के बाद भी ठंडा रहता है,क्योंकि ये एडवासं टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ये कमरे की जरूरत के हिसाब से हवा देता है। गर्मी कम होने पर इसमें बिजली का बिल भी कम आता है।

Image credits: Pinterest

एसी से बढ़ते बिजली बिल को करें कंट्रोल

अब बात एसी से बढ़ते बिल की तो आप बिजली बिल को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए चाहे,विंडो-स्पिल्ट हो या फिर इनवर्टर एसी सभी में टंपेचर का ध्यान रखें। 
 

Image credits: Pinterest

24-26 के बीच में सेट करें टंपरेचर

अगर आप एसी को 16-17 के बीच में रखते हैं तो बिल ज्यादा आता है। ऐसे में हमेशा तापमान 24-26 के बीच में रखें। इसके साथ ही रूम को ठंडा करने के लिए पंखा चलाएं।

Image credits: Pinterest

फर्नीचर में लाएं कमी

जिस रूम में एसी लगा है और वहां ज्यादा फर्नीचर है तो ये भी रूम को कम ठंडा करताहै और बिल ज्यादा आता है। आप एसी वाले कमरे से फर्नीचर कम करें ताकि रूम ठंड रहे। 

Image credits: Pinterest

धूप वाले कमरे में ना लगवाएं एसी

अगर आपके रूम में सीधा धूप आती है तो एसी लगवाने से बचें। क्योंकि धूप से कमरा गर्म रहता है और उसे ठंडा करने के लिए एसी पर ज्यादा लोड पड़ेगा जिससे बिल ज्यादा आएगा। 
 

Image credits: Pinterest

देश के डाकघरों की हालत को लेकर सरकार की मंशा सुन चौंक जाएंगे आप

न्यू डाकघर एक्ट लागू होने से बदल जाएंगे पोस्ट ऑफिस के ये 7 नियम

कहां होगी बारिश-कब गिरेगी आकाशीय बिजली,जानने के लिए डाउनलोड करें ये एप

महिलाओं को लखपति बना रही सरकार! बस कर लें ये जरूरी काम