टाटा परिवार की नई पीढ़ी में कौन-कौन?...रतन टाटा का वारिस
Hindi

टाटा परिवार की नई पीढ़ी में कौन-कौन?...रतन टाटा का वारिस

 


 

अगली पीढ़ी के हाथ में आ सकती है टाटा ग्रुप की जिम्मेदारी
Hindi

अगली पीढ़ी के हाथ में आ सकती है टाटा ग्रुप की जिम्मेदारी

रतन टाटा के निधन के साथ, टाटा ग्रुप की जिम्मेदारी अब टाटा परिवार की अगली पीढ़ी के हाथ में आने की संभावना है। इस नई पीढ़ी में नेविल, लीह, और माया टाटा शामिल हैं।

Image credits: Twitter
जानिए टाटा परिवार की नई पीढ़ी के बारे में
Hindi

जानिए टाटा परिवार की नई पीढ़ी के बारे में

नई पीढ़ी के नेविल, लीह, और माया टाटा ने टाटा ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में एक आम प्रोफेशनल के रूप में शुरुआत की है।

Image credits: Social media
कौन हैं नेविल, लीह, और माया टाटा?
Hindi

कौन हैं नेविल, लीह, और माया टाटा?

नेविल, लीह, और माया टाटा, रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल नवल टाटा के बच्चे हैं और लेक्मे कंपनी की संस्थापक सिमोन टाटा के पोते-पोती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

माया टाटा

माया टाटा को परिवार की अगली पीढ़ी में सबसे प्रतिभाशाली माना जाता है। उन्होंने ब्रिटेन के बैस बिजनेस स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक से शिक्षा ग्रहण की है। 
 

Image credits: Social Media
Hindi

माया ने सबको प्रभावित किया

34 वर्षीय माया ने टाटा ऑपर्च्युनिटीज फंड से करियर शुरू किया, जो टाटा कैपिटल की सहायक कंपनी थी। उन्होंने पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और इंवेस्टर रिलेशनशिप्स में सभी को प्रभावित किया।
 

Image credits: Social Media
Hindi

टाटा परिवार की नई पीढ़ी में सबसे बड़ी लीह टाटा

लीह टाटा टाटा परिवार की अगली पीढ़ी में सबसे बड़ी हैं। 38 वर्षीय लीह ने मैड्रिड के IE बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग में मास्टर्स डिग्री ली है, 2006 में टाटा ग्रुप में शामिल हुईं। 

Image credits: social media
Hindi

IHCL में वाइस प्रेसीडेंट

लीह टाटा ग्रुप की हॉस्पिटेलिटी कंपनी ताज होटल्स रिजॉर्ट्स एंड पैलेसेज में असिस्टेंट सेल्स मैनेजर बनीं। वर्तमान में, वे IHCL में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं।

Image credits: social media
Hindi

नेविल टाटा

नेविल टाटा ज्यादातर अपने पिता नोएल टाटा के बिजनेस से जुड़े रहे हैं। वे 32 साल की उम्र में नोएल की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। 

Image credits: social media
Hindi

टाटा ग्रुप के रिटेल बिजनेस स्टार बाजार के हेड

वर्तमान में नेविल टाटा, टाटा ग्रुप के रिटेल बिजनेस स्टार बाजार (Star Bazaar) के हेड हैं। नेविल ने बैस बिजनेस स्कूल से शिक्षा ली है।

Image credits: Social Media

कैसे हुई रतन टाटा की डेथ, कौन सी बीमारी थी?

भारत के वो नेता जो दो बार बने यूपी के CM, एक तो 2 राज्‍यों के सीएम रहे

सरकार ने बढ़ाई UPI लाइट लिमिट: बिना पिन कर सकेंगे इतने का पेमेंट

अब Google Maps करेगा आपकी गाड़ी की Parking का इंतजाम, ऐसे करेगा काम