भारत के वो नेता जो दो बार बने यूपी के CM, एक तो 2 राज्‍यों के सीएम रहे
Hindi

भारत के वो नेता जो दो बार बने यूपी के CM, एक तो 2 राज्‍यों के सीएम रहे

देश का अहम राज्य
Hindi

देश का अहम राज्य

उत्तर प्रदेश, सिर्फ जनसंख्या के हिसाब से नहीं, बल्कि राजनीति में भी देश का सबसे अहम राज्य माना जाता है। जानते हैं कि इस राज्य में कौन-कौन नेता दो बार सीएम बनें।

Image credits: Pinterest
यूपी का गठन कब?
Hindi

यूपी का गठन कब?

उत्तर प्रदेश का गठन 24 जनवरी 1950 को हुआ, और अब तक राज्य ने 33 मुख्यमंत्रियों को देखा है। राज्य विधानसभा में 403 सीटें हैं और यूपी से 80 लोकसभा व 31 राज्यसभा सदस्य चुने जाते हैं।

Image credits: Getty
कौन थे यूपी के पहले सीएम?
Hindi

कौन थे यूपी के पहले सीएम?

26 जनवरी 1950 को गोविंद बल्लभ पंत यूपी के पहले मुख्यमंत्री बने, और उनका कार्यकाल 1954 तक चला।

Image credits: x
Hindi

सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री बनने वाली नेता

मायावती ने सबसे अधिक चार बार प्रदेश की बागडोर संभाली—1995, 1997, 2002, और 2007 में।

Image credits: X-Mayawati
Hindi

तीन बार मुख्यमंत्री बने नेता

मुलायम सिंह यादव और चंद्रभानु गुप्ता भी तीन बार यूपी के सीएम बने।

 

 

Image credits: our own
Hindi

देश के दो राज्यों के मुख्यमंत्री

एनडी तिवारी इकलौते नेता हैं जो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों के मुख्यमंत्री बने।

Image credits: Facebook
Hindi

लंबे समय तक सीएम बनने का रिकॉर्ड

योगी आदित्यनाथ लगातार दो बार सीएम बने और सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

Image credits: X

सरकार ने बढ़ाई UPI लाइट लिमिट: बिना पिन कर सकेंगे इतने का पेमेंट

अब Google Maps करेगा आपकी गाड़ी की Parking का इंतजाम, ऐसे करेगा काम

कौन हैं शगुन परिहार? आतंकी हमले में खोए पिता-चाचा, किश्तवाड़ में परचम

इन 5 भारतीयों की शानदार कारें देखें, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग