Utility News
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए UPI लाइट प्रति लेनदेन सीमा को 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये करने की घोषणा की है।
यह बदलाव ग्राहकों के लिए बिना पिन डाले 1,000 रुपये तक की पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करेगा।
अब आप बिना किसी जटिलता के छोटे लेनदेन आसानी से कर सकेंगे। इससे पहले तक UPI लाइट का उपयोग केवल 500 रुपये तक ही सीमित था।
इस बदलाव के साथ, UPI लाइट वॉलेट की सीमा को भी 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये किया गया है, जिससे डिजिटल लेनदेन में और भी आसानी होगी।
RBI ने UPI 123PAY की प्रति लेनदेन सीमा को भी 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है।
UPI लाइट, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का लाइट वर्जन है, जिसमें यूजर्स को बिना UPI पिन डाले पेमेंट करने की सुविधा मिलती है।