Utility News

सरकार ने बढ़ाई UPI लाइट लिमिट: बिना पिन कर सकेंगे इतने का पेमेंट

Image credits: Twitter

कितनी बढ़ी UPI लाइट लिमिट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए UPI लाइट प्रति लेनदेन सीमा को 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये करने की घोषणा की है। 

Image credits: FREEPIK

बिना पिन डाले कर सकेंगे 1000 रुपये तक पेमेंट

यह बदलाव ग्राहकों के लिए बिना पिन डाले 1,000 रुपये तक की पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करेगा।

Image credits: Twitter

UPI लाइट की नई सुविधाएं

अब आप बिना किसी जटिलता के छोटे लेनदेन आसानी से कर सकेंगे। इससे पहले तक UPI लाइट का उपयोग केवल 500 रुपये तक ही सीमित था।

Image credits: Twitter

यूपीआई लाइट वॉलेट में रख सकेंगे 5000 रुपये

इस बदलाव के साथ, UPI लाइट वॉलेट की सीमा को भी 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये किया गया है, जिससे डिजिटल लेनदेन में और भी आसानी होगी।
 

Image credits: Twitter

UPI 123PAY की लिमिट में बढ़ोतरी

RBI ने UPI 123PAY की प्रति लेनदेन सीमा को भी 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है।

Image credits: Twitter

UPI लाइट क्या है और इसके फायदे

UPI लाइट, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का लाइट वर्जन है, जिसमें यूजर्स को बिना UPI पिन डाले पेमेंट करने की सुविधा मिलती है।

Image credits: Twitter
Find Next One