Utility News

अब Google Maps करेगा आपकी गाड़ी की Parking का इंतजाम, ऐसे करेगा काम

Image credits: Pinterest

Google Maps पर नया फीचर

Google Maps जल्द ही गाड़ी पार्क करने के लिए एक नया फीचर ला रहा है। इसके जरिए आप पार्किंग की जगह खोजना और बुक करना आसान हो जाएगा।

Image credits: Pinterest

SpotHero के साथ पार्टनरशिप

Google ने SpotHero के साथ मिलकर इस फीचर को लाने का फैसला किया है, जिससे आप Google Maps और Google Search पर पार्किंग स्पॉट ढूंढ और बुक कर सकेंगे।

Image credits: Pinterest

क्या है SpotHero?

पार्किंग की जगह बुक करने में मदद करने वाली कम्पनी SpotHero ने अप्रैल 2024 में Google Maps के साथ पार्टनरशिप की थी, और तब से ये फीचर अमेरिका और कनाडा के कई शहरों में है।

Image credits: Pinterest

कैसे करेगा काम?

Google Maps पर जब आप अपना गंतव्य सर्च करेंगे, तो आपको "ऑनलाइन बुक करें" का बटन दिखेगा। इस बटन से आप SpotHero की वेबसाइट पर जाकर पार्किंग की जगह बुक कर सकेंगे।

Image credits: Pinterest

क्या मिलेंगी सुविधाएं?

यह फीचर आपको पार्किंग की जगह के साथ अन्य सुविधाएं जैसे इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग, व्हीलचेयर सुविधा, और वैलेट सर्विस का विकल्प भी देगा।

Image credits: Pinterest

कब होगा लॉन्च?

यह फीचर उत्तरी अमेरिका में जल्द ही लॉन्च होगा और इस साल के अंत तक पूरी तरह से शुरू हो जाएगा।

Image credits: Pinterest

कौन हैं शगुन परिहार? आतंकी हमले में खोए पिता-चाचा, किश्तवाड़ में परचम

इन 5 भारतीयों की शानदार कारें देखें, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

27 हजार में मिला 90 हजार का iPhone 16, इंटरनेट पर छाई ये ट्रिक

प्रेमानंद महाराज: राधा रानी का ध्यान करते हैं तो किडनी फेल क्यों?