Hindi

इन 5 सरकारी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं आप, शर्त सिर्फ इतनी

Hindi

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी स्टेप

देश की गरीब बेटियों- महिलाओं के लिए स्टेट एवं सेंट्रल गर्वनमेंट की ओर से कई स्कीमें चलाई जा रही है। जिनका लाभ लेना बहुत आसान है, बस कुछ प्रॉसेस और डाक्यूमेंटेसन पूरा करना होता है।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

जिले के इस डिपार्टमेंट से लिया जा सकता है लाभ

यदि आप भी इन स्कीमों के बारे में जानना-समझना और अप्लाई करना चाहते हैं, तो आइए ऐसी 5 सरकारी योजनाओं के बारे में जानते हैं, जिनका लाभ जिला प्रोबेशनल डिपार्टमेंट से लिया जा सकता है। 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

ये डाॅक्यूमेंटों की पडेगी जरूरत

इनके लिए ऑनलाइन-आफलाइन दोनो मोड में अप्लाई किया जा सकता है। आधार, पैन, बैंक पासबुक, फोटो ग्राफ और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है, जिनकी व्यवस्था करके आप तुरंत अप्लाई कर सकते हैं। 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

1. Kanya Sumangala Scheme

कन्या सुमंगला स्कीम के तहत 6 किस्तों में 20 हजार से अधिक का एमाउंट बेटी के जन्म होने पर पैरेंट्स को दी जाती है। पैरेंट्स खुद इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

2. Beti Padhao Scheme

दूसरी स्कीम बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ है। इसमें बेटियों की पढ़ाई के लिए सरकारी मदद मिलती है। गरीब परिवार की कोई भी बेटी निरक्षर न रह जाए, इसलिए ये स्कीम शुरू की गई है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

3. Destitute Women Pension Scheme

तीसरी स्कीम निराश्रित महिला पेंशन स्कीम के अंतर्गत निराश्रित महिलाओं को 500 की धनराशि पर मंथ उनके एकाउंट में दी जाती है, जिसका मकसद निराश्रित महिलाएं अपनी मूल जरूरते पूरी कर सकें। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. Dowry Victim Protection Scheme

दहेज पीड़ित रक्षा याेजना के तहत दहेज पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता के लिए फंड दिया जाता है। इस स्कीम के तहत पीड़ित महिलाओं को कानूनी सलाह के रूप में 2500 रुपए भी दिए जाते हैं। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

5. Chief Minister Bal Seva Scheme

CMबाल सेवा योजना का लाभ उन 0 से 18 साल के बच्चों को मिलता है, जिनके माता पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे बच्चों को 4,000 रुपए परमंथ की सहायता सरकार की तरफ से की जाती है। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

100%  मिलता है बेनीफिट

जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल मौर्य के मुताबिक इन स्कीमों में लाभ देने के साथ-साथ लाभार्थी को हर संभव मदद विभाग की तरफ से दी जाती है, ताकि उसे किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

Image credits: FREEPIK

बिना इजाजत पोस्ट करते हैं फोटो तो अब जेल संग लगेगा लाखों का जुर्माना

निकल जाएगी ट्रेन की TTE की हेकड़ी,बदसलूकी करने पर यहां दर्ज करे शिकायत

कोई कर रहा लगातार पीछा तो यहां करें कंप्लेंट, जानें प्रोसेस

झट से बदलेगा Pan Card का गलत नाम, ऑनलाइन हैं इतना आसान