Utility News
Traffic Challan Rules: ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू की है। अब वाहन मालिक मौके पर QR कोड स्कैन कर चालान का पेमेंट कर सकेंगे। जानिए नए रूल और उसके लाभ।
हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने जिले में पहली बार जुर्माना राशि के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू की है और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को QR कोड जारी किए हैं।
हरियाणा ट्रैफिक पुलिस के पास मौजूद QR कोड पर वाहन मालिक मौके पर ही पेमेंट कर सकेंगे। 10 मशीनों में यह सुविधा दी गई है। जल्द ही इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
शहर और नेशनल हाईवे पर हर दिन सैकड़ों वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं। इसके लिए पुलिस उनका चालान काटती है।
चालान भरने के लिए वाहन मालिक को चालान ब्रांच में जाना पड़ता है। जहां आने-जाने में समय बर्बाद करने के अलावा कई बार लाइन में भी लगना पड़ता है।
अब वाहन चालक मौके पर ही चालान भर सकेंगे। चालान काटने के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पूछेगा कि वह चालान मौके पर भरेगा या चालान ब्रांच में जाकर।
अगर वाहन मालिक मौके पर ही पेमेंट करना चाहेगा तो उसे QR कोड दिखाया जाएगा। इसे स्कैन करके चालान का भुगतान किया जाएगा।
हरियाणा के प्रमुख चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को मशीनें दी गई हैं। डिजिटल युग में लोग किसी भी लेन-देन के लिए नकद भुगतान की बजाय डिजिटल पेमेंट को प्राथमिकता देते हैं।
ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने क्यूआर कोड के जरिए चालान का पेमेंट करने की व्यवस्था लागू की है। इससे लोगों के लिए नकद न होने पर भी चालान का पेमेंट करना आसान हो जाएगा।