रेलवे में एक्सीडेंटल क्लेम के लिए अप्लाई करने के लिए ये है प्रॉसेस
Hindi

रेलवे में एक्सीडेंटल क्लेम के लिए अप्लाई करने के लिए ये है प्रॉसेस

मुआवजा क्लेम के लिए फालों करें ये 6 स्टेप
Hindi

मुआवजा क्लेम के लिए फालों करें ये 6 स्टेप

रेलवे में यात्रा के दौरान किसी ट्रेन के किसी भी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसके यात्रियों को होने वाली हानि का मुआवजा देता है। मुआवजे का क्लेम करने के लिए इन 6 स्टेप फालों करें।

Image credits: FREEPIK
1. मुआवजा अप्‍लाई के IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
Hindi

1. मुआवजा अप्‍लाई के IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

Image credits: FREEPIK
2. यहां सबसे पहले ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की डिटेल्स भरें।
Hindi

2. यहां सबसे पहले ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की डिटेल्स भरें।

Image credits: FREEPIK
Hindi

3. इस दौरान यात्रा के टिकट, डॉक्यूमेंट की जानकारी आपके पास होनी चाहिए।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4. आपके अप्लाई के 15 दिन बाद रेलवे को इस पर जांच करनी होगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

5. ऐसा न होने पर आपको कंप्लेन रजिस्टर्ड कराने का पूरा अधिकार है।​

Image credits: FREEPIK
Hindi

6. ज्यादा डिटेल के लिए https://www.indianrailways.gov.in पर जाएं।

Image credits: FREEPIK

रेलवे किन मामलों में यात्रियों को देता है मुआवजा, किनमें नहीं?

ट्रेन पलट जाए तो कब कितनी मदद, जानें रेलवे में मुआवजे का सिस्टम

बेटी के जन्म से पढ़ाई तक का खर्च देगी सरकार, उठाएं इस स्कीम का फायदा

रोज बचाएं 7 रुपए, बुढ़ापे में हो जाएगा 5000 महीना पेंशन का इंतजाम