Utility News

रेलवे में एक्सीडेंटल क्लेम के लिए अप्लाई करने के लिए ये है प्रॉसेस

Image credits: FREEPIK

मुआवजा क्लेम के लिए फालों करें ये 6 स्टेप

रेलवे में यात्रा के दौरान किसी ट्रेन के किसी भी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसके यात्रियों को होने वाली हानि का मुआवजा देता है। मुआवजे का क्लेम करने के लिए इन 6 स्टेप फालों करें।

Image credits: FREEPIK

1. मुआवजा अप्‍लाई के IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

Image credits: FREEPIK

2. यहां सबसे पहले ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की डिटेल्स भरें।

Image credits: FREEPIK

3. इस दौरान यात्रा के टिकट, डॉक्यूमेंट की जानकारी आपके पास होनी चाहिए।

Image credits: FREEPIK

4. आपके अप्लाई के 15 दिन बाद रेलवे को इस पर जांच करनी होगी।

Image credits: FREEPIK

5. ऐसा न होने पर आपको कंप्लेन रजिस्टर्ड कराने का पूरा अधिकार है।​

Image credits: FREEPIK

6. ज्यादा डिटेल के लिए https://www.indianrailways.gov.in पर जाएं।

Image credits: FREEPIK
Find Next One