रेलवे किन मामलों में यात्रियों को देता है मुआवजा, किनमें नहीं?
Image credits: Twitter
रेलवे बोर्ड कई मामलों में देता है क्लेम?
रेलवे बोर्ड अपने यात्रियों की सिक्योरिटी का जिम्मा उठाता है। आईए बताते है कि रेलवे किन घटनाओं में मुआवजा देता है और किनमें यात्री मुआवजे का क्लेम करने के अधिकारी नहीं माने जाते।
Image credits: Twitter
आतंकी हमले में मौत या चोट लगने पर
Image credits: Twitter
ट्रेन या स्टेशन पर हिंसक झड़प में मौत या चोट लगने पर
Image credits: Twitter
ट्रेन में डकैती के दौरान घायल या मौत होने पर
Image credits: Twitter
दंगे में ट्रेन पर हमला होने पर घायल या मौत हो जाए
Image credits: Twitter
बदमाशों की ट्रेन या स्टेशन पर फायरिंग पर
Image credits: Twitter
क्लॉक रूम में कोई दुर्घटना होने पर
Image credits: Twitter
रिजर्वेशन काउंटर पर चोटिल या मौत होने पर
Image credits: Twitter
प्लेटफॉर्म पर चोट या मौत होने पर
Image credits: Twitter
ट्रेन से गिरने पर चोट लगने या मौत होने पर
Image credits: Twitter
रेलवे स्टेशन पर किसी यात्री की करंट से मौत हाेने पर मुआवजा नहीं मिलता
Image credits: Twitter
रेलवे क्रासिंग पार करते समय होने वाले एक्सिडेंट पर मुआवजा नहीं मिलता।