ट्रेन टिकट पर गलत डेट? घबराएं नहीं, इस ट्रिक से होगा सब ठीक
Hindi

ट्रेन टिकट पर गलत डेट? घबराएं नहीं, इस ट्रिक से होगा सब ठीक

गलत तारीख की टिकट? घबराएं नहीं
Hindi

गलत तारीख की टिकट? घबराएं नहीं

अगर ट्रेन टिकट बुक करते वक्त गलती से गलत तारीख दर्ज हो गई है, तो इसे सुधारना संभव है। जानिए आसान तरीके।

Image credits: Twitter
क्या आप टिकट कैंसिल करने की सोच रहे हैं?
Hindi

क्या आप टिकट कैंसिल करने की सोच रहे हैं?

गलती से गलत तारीख की टिकट बुक हो जाए, तो घबराकर टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं। इससे कैंसिलेशन चार्ज कटता है और तत्काल टिकट पर कोई रिफंड नहीं मिलता।

Image credits: Twitter
तारीख बदलें, आसान है
Hindi

तारीख बदलें, आसान है

अगर टिकट काउंटर से बुक हुई है, तो यात्रा की तारीख बदली जा सकती है। ऑनलाइन बुकिंग में यह ऑप्शन उपलब्ध नहीं होता।

Image credits: Twitter
Hindi

अपना टिकट ट्रांसफर करें

भारतीय रेलवे के नियमों के तहत कंफर्म टिकट को दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

कैसे करें तारीख या नाम में बदलाव?

रेलवे बुकिंग काउंटर पर जाएं। संबंधित फॉर्म भरें और टिकट की फोटोकॉपी जमा करें।

Image credits: Twitter
Hindi

मानने होंगे रेलवे के नियम

आप ट्रेन की टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे के कुछ नियम हैं। आपको जिन्हें मानना होता है। तभी आप अपनी कंफर्म टिकट किसी को ट्रांसफर कर पाएंगे।

Image credits: our own

38 दवाओं के सैंपल हुए फेल, जानें कैसे करें असली दवा की पहचान

महाकुंभ 2025: प्रयागराज गए हैं तो जानिए संगम कैसे पहुंचें?

हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय ये गलतियां न करें, वरना पछताना पड़ेगा

Kumbh Mela 2025: क्यों हर 12 साल में एक बार ये खास मेला?