Utility News
बजट 2024 में रोजगार प्रोत्साहन के लिए तीन स्कीम का ऐलान किया गया है। स्कीम-ए, बी और सी के तहत युवाओं को इसका फायदा मिलेगा। आइए डिटेल में जानते हैं बेनिफिट्स।
स्कीम ए के तहत पहली बार जॉब पाने वालों को सरकार तीन किस्तों में 15,000 रुपये देगी। जिसका लाभ करीबन 210 लाख युवाओं को मिलेगा।
स्कीम बी के तहत मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में जॉब को बढ़ावा देने के लिए सरकार पहले 4 साल में एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर दोनों को ईपीएफओ में सपोर्ट देगी। 30 लाख यूथ को इसका लाभ मिलेगा।
सरकार हर नई भर्ती पर एम्प्लॉयर्स को अगले 2 साल तक प्रति महीने 3000 रुपए ईपीएफओ योगदान की प्रतिपूर्ति करेगी। इससे 50 लाख रोजगार के नये अवसर जेनरेट होने की उम्मीद है।
5 साल में 20 लाख युवाओं को स्किल्ड करने का लक्ष्य तय किया गया है। 1000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIS) को अपग्रेड किया जाएगा।
देश की टॉप कम्पनियां अगले 5 साल में 1 करोड़ यूथ के कौशल विकास में योगदान देंगी। इन युवाओं को 12 महीने तक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 5 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।