Utility News

बजट 2024: पीएम पैकेज से 50 लाख जॉब...जानिए कैसे-किसे मिलेगा लाभ?

Image credits: Social Media

रोजगार के लिए तीन स्कीम का ऐलान

बजट 2024 में रोजगार प्रोत्साहन के लिए तीन स्कीम का ऐलान किया गया है। स्कीम-ए, बी और सी के तहत युवाओं को इसका फायदा मिलेगा। आइए डिटेल में जानते हैं बेनिफिट्स।
 

Image credits: social media

210 लाख युवाओं को मिलेगा यह लाभ

स्कीम ए के तहत पहली बार जॉब पाने वालों को सरकार तीन किस्तों में 15,000 रुपये देगी। जिसका लाभ करीबन 210 लाख युवाओं को मिलेगा।
 

Image credits: Pexels

एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर को 4 साल तक ईपीएफओ सपोर्ट

स्कीम बी के तहत मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में जॉब को बढ़ावा देने के लिए सरकार पहले 4 साल में एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर दोनों को ईपीएफओ में सपोर्ट देगी। 30 लाख यूथ को इसका लाभ मिलेगा।
 

Image credits: social media

50 लाख रोजगार के नये अवसर

सरकार हर नई भर्ती पर एम्प्लॉयर्स को अगले 2 साल तक प्रति महीने 3000 रुपए ईपीएफओ योगदान की प्रतिपूर्ति करेगी। इससे 50 लाख रोजगार के नये अवसर जेनरेट होने की उम्मीद है। 

Image credits: unspalsh

अपग्रेड किए जाएंगे 1000 ITI

5 साल में 20 लाख युवाओं को स्किल्ड करने का लक्ष्य तय किया गया है। 1000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIS) को अपग्रेड किया जाएगा। 

Image credits: Social Media

12 महीने की पीएम इंटर्नशिप

देश की टॉप कम्पनियां अगले 5 साल में 1 करोड़ यूथ के कौशल विकास में योगदान देंगी। इन युवाओं को 12 महीने तक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 5 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।

Image credits: x

Budget 2024:मोबाइल-सोना सस्ता तो सफर महंगा,जानें जेब पर कितना होगा असर

यूनियन बजट 2024:बिहार पर मेहरबान सरकार,एक्सप्रेस वे से लेकर बड़े ऐलान

Budget 2024: नए कर्मचारियों को सरकार देगी पहले महीने की सैलरी

Budget 2024: 163 साल पेश हुआ पहला बजट,जानें 12 दिलचस्प फैक्ट