बजट 2024: पीएम पैकेज से 50 लाख जॉब...जानिए कैसे-किसे मिलेगा लाभ?
Hindi

बजट 2024: पीएम पैकेज से 50 लाख जॉब...जानिए कैसे-किसे मिलेगा लाभ?

रोजगार के लिए तीन स्कीम का ऐलान
Hindi

रोजगार के लिए तीन स्कीम का ऐलान

बजट 2024 में रोजगार प्रोत्साहन के लिए तीन स्कीम का ऐलान किया गया है। स्कीम-ए, बी और सी के तहत युवाओं को इसका फायदा मिलेगा। आइए डिटेल में जानते हैं बेनिफिट्स।
 

Image credits: social media
210 लाख युवाओं को मिलेगा यह लाभ
Hindi

210 लाख युवाओं को मिलेगा यह लाभ

स्कीम ए के तहत पहली बार जॉब पाने वालों को सरकार तीन किस्तों में 15,000 रुपये देगी। जिसका लाभ करीबन 210 लाख युवाओं को मिलेगा।
 

Image credits: Pexels
एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर को 4 साल तक ईपीएफओ सपोर्ट
Hindi

एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर को 4 साल तक ईपीएफओ सपोर्ट

स्कीम बी के तहत मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में जॉब को बढ़ावा देने के लिए सरकार पहले 4 साल में एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर दोनों को ईपीएफओ में सपोर्ट देगी। 30 लाख यूथ को इसका लाभ मिलेगा।
 

Image credits: social media
Hindi

50 लाख रोजगार के नये अवसर

सरकार हर नई भर्ती पर एम्प्लॉयर्स को अगले 2 साल तक प्रति महीने 3000 रुपए ईपीएफओ योगदान की प्रतिपूर्ति करेगी। इससे 50 लाख रोजगार के नये अवसर जेनरेट होने की उम्मीद है। 

Image credits: unspalsh
Hindi

अपग्रेड किए जाएंगे 1000 ITI

5 साल में 20 लाख युवाओं को स्किल्ड करने का लक्ष्य तय किया गया है। 1000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIS) को अपग्रेड किया जाएगा। 

Image credits: Social Media
Hindi

12 महीने की पीएम इंटर्नशिप

देश की टॉप कम्पनियां अगले 5 साल में 1 करोड़ यूथ के कौशल विकास में योगदान देंगी। इन युवाओं को 12 महीने तक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 5 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।

Image credits: x

Budget 2024:मोबाइल-सोना सस्ता तो सफर महंगा,जानें जेब पर कितना होगा असर

यूनियन बजट 2024:बिहार पर मेहरबान सरकार,एक्सप्रेस वे से लेकर बड़े ऐलान

Budget 2024: नए कर्मचारियों को सरकार देगी पहले महीने की सैलरी

Budget 2024: 163 साल पेश हुआ पहला बजट,जानें 12 दिलचस्प फैक्ट