Budget 2024:मोबाइल-सोना सस्ता तो सफर महंगा,जानें जेब पर कितना होगा असर
Hindi

Budget 2024:मोबाइल-सोना सस्ता तो सफर महंगा,जानें जेब पर कितना होगा असर

1) वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने पेश किया बजट
Hindi

1) वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने पेश किया बजट

मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। जहां महिलाओं से लेकर युवाओं तक के लिए बड़े ऐलान किये गए हैं। इसी बीच जानेंगे कि कौन चीजे सस्ती और महंगी हुई है। 

Image credits: Twitter
2) बजट 2024में क्या सस्ता क्या महंगा
Hindi

2) बजट 2024में क्या सस्ता क्या महंगा

यूनियन बजट 2024 में सरकार ने कैंसर की दवाइयों से लेकर टोटल 6 प्रोडेक्स पर स्टम ड्यूटी हटाई है हालांकि इसके साथ दो प्रोडक्ट पर इसे बढ़ाया भी गया है तो जानते हैं क्य सस्ता-महंगा हुई।

Image credits: X
3) इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हुई सस्ती
Hindi

3) इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हुई सस्ती

बजट 2024 में मोबाइल,मोबाइल चार्जर जैसी डिवाइस की कीमतें कम हो जाएंगी। बता दें, जीएसटी आने के बाद ही सरकार एक्साइज और कस्टम ड्यूटी बढ़ाती है,जिसका असर आम इंसान की जेब पर पड़ता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

4) इन प्रोडेक्ट्स पर घटी कस्टम ड्यूटी

केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन,चार्जर, फोन पार्ट्स पर 15 फीसदी, गोल्ड-सिल्वर पर 6% तो प्लेटिनम पर 6.4 फीसदी और कैंसर की तीन दवाइयों पर कस्टम ड्यूटी घटाई है। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

5) सी फूड पर भी घटी कस्टम ड्यूटी

इसके अलावा बजट 2024 में सी फूड्स, फिश फूड पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी घटाई गई है,चमड़े से बनी चीजों,फुटवियर, 25 रेयर मिनरल्स और ऑक्सीजन फ्री कॉपर की कीमतें भी कम हो गई हैं। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

6) महंगी हुईं ये चीजें

बजट में टेलीकॉम प्रोडक्ट, प्लास्टिक आइटम, पेट्रोकेमिकल अमोनियम नाइट्रेट,PVC इंपोर्ट पर 25-30 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। 
 

Image credits: our own
Hindi

7) सिगरेट हवाई सफर हुआ महंगे

यूनियन बजट 2024 में हवाई सफर, सिगरेट और शराब के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। 
 

Image credits: Google

यूनियन बजट 2024:बिहार पर मेहरबान सरकार,एक्सप्रेस वे से लेकर बड़े ऐलान

Budget 2024: नए कर्मचारियों को सरकार देगी पहले महीने की सैलरी

Budget 2024: 163 साल पेश हुआ पहला बजट,जानें 12 दिलचस्प फैक्ट

काम के जवाबःक्यों नहीं खाना चाहिए भंडारा, स्वामी प्रेमानंद ने बताई वजह