Utility News
मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। जहां महिलाओं से लेकर युवाओं तक के लिए बड़े ऐलान किये गए हैं। इसी बीच जानेंगे कि कौन चीजे सस्ती और महंगी हुई है।
यूनियन बजट 2024 में सरकार ने कैंसर की दवाइयों से लेकर टोटल 6 प्रोडेक्स पर स्टम ड्यूटी हटाई है हालांकि इसके साथ दो प्रोडक्ट पर इसे बढ़ाया भी गया है तो जानते हैं क्य सस्ता-महंगा हुई।
बजट 2024 में मोबाइल,मोबाइल चार्जर जैसी डिवाइस की कीमतें कम हो जाएंगी। बता दें, जीएसटी आने के बाद ही सरकार एक्साइज और कस्टम ड्यूटी बढ़ाती है,जिसका असर आम इंसान की जेब पर पड़ता है।
केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन,चार्जर, फोन पार्ट्स पर 15 फीसदी, गोल्ड-सिल्वर पर 6% तो प्लेटिनम पर 6.4 फीसदी और कैंसर की तीन दवाइयों पर कस्टम ड्यूटी घटाई है।
इसके अलावा बजट 2024 में सी फूड्स, फिश फूड पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी घटाई गई है,चमड़े से बनी चीजों,फुटवियर, 25 रेयर मिनरल्स और ऑक्सीजन फ्री कॉपर की कीमतें भी कम हो गई हैं।
बजट में टेलीकॉम प्रोडक्ट, प्लास्टिक आइटम, पेट्रोकेमिकल अमोनियम नाइट्रेट,PVC इंपोर्ट पर 25-30 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है।
यूनियन बजट 2024 में हवाई सफर, सिगरेट और शराब के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है।