नवाबों का शहर लखनऊ में ठहरने के ये हैं 5 सबसे सस्ते स्थान, आप भी देखें
Image credits: social media
देखें यहां एक से एक ऐतिहासिक स्थल
यूपी की राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क, दर्शन पार्क या ऐतिहासिक इमारतों को देखने जा रहे हैं और आपका बजट कम है, तो हम आपको 5 ऐसे चीपेस्ट स्थान बता रहे हैं, जो बहुत किफायती हैं।
Image credits: social media
कम बजट में मिलेंगे ठहरने के स्थान
जहां आपको महंगे होटलों जैसी सुविधाएं तो मिलेंगी लेकिन पैसे बहुत कम लगेंगे। जिससे आप कम बजट में नवाबों की नगरी घूम सकेंगे।
Image credits: social media
1. छेदीलाल धर्मशाला
लखनऊ के अमीनाबाद स्थित छेदीलाल धर्मशाला में 1 बेड वाला कमरा 100 और 2 बेड वाला कमरा 300 में मिलता है। 2 छोटे कमरे टीन शेड वाले 150 रुपए में भी मिलते हैं।
Image credits: social media
2. इंदर चंद लक्ष्मीचंद धर्मशाला
इंदर चंद लक्ष्मीचंद धर्मशाला में 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के कूलर युक्त कमरे हैं। एसी कमरों का किराया 800 रुपये है।
Image credits: social media
3. IRCTC के कमरे
चारबाग रेलवे स्टेशन पर IRCTC में 100 से लेकर 500 रुपये में AC युक्त कमर मिलेंगे। जहां इलेक्ट्रिक केतली, गीजर और अलमारी भी मिलेगी।
Image credits: social media
4. अग्रवाल धर्मशाला
लखनऊ के पान दरीबा कमला नेहरू मार्ग पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में 100 से लेकर 800 रुपये में कूलर और एसी वाले कमरे मिल जाएंगे।
Image credits: social media
5. ज्ञान प्रसाद धर्मशाला
लखनऊ के चारबाग रोड पर स्थित ज्ञान प्रसाद धर्मशाला में 50 रुपए से कमरे शुरू होते हैं और 700 रुपए तक के कमरे उपलब्ध हैं।
Image credits: social media
खाने के लिए बाहर से करना पड़ेगा ऑर्डर
हालांकि लखनऊ के ज्यादातर धर्मशालाओं में खाने की सुविधा नहीं होगी। खाना आपको बाहर से ही ऑर्डर करना होगा।