नवाबों का शहर लखनऊ में ठहरने के ये हैं 5 सबसे सस्ते स्थान, आप भी देखें
Hindi

नवाबों का शहर लखनऊ में ठहरने के ये हैं 5 सबसे सस्ते स्थान, आप भी देखें

देखें यहां एक से एक ऐतिहासिक स्थल
Hindi

देखें यहां एक से एक ऐतिहासिक स्थल

यूपी की राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क, दर्शन पार्क या ऐतिहासिक इमारतों को देखने जा रहे हैं और आपका बजट कम है, तो हम आपको 5 ऐसे चीपेस्ट स्थान बता रहे हैं, जो बहुत किफायती हैं।

Image credits: social media
कम बजट में मिलेंगे ठहरने के स्थान
Hindi

कम बजट में मिलेंगे ठहरने के स्थान

जहां आपको महंगे होटलों जैसी सुविधाएं तो मिलेंगी लेकिन पैसे बहुत कम लगेंगे। जिससे आप कम बजट में नवाबों की नगरी घूम सकेंगे।

Image credits: social media
1. छेदीलाल धर्मशाला
Hindi

1. छेदीलाल धर्मशाला

लखनऊ के अमीनाबाद स्थित छेदीलाल धर्मशाला में 1 बेड वाला कमरा 100 और 2 बेड वाला कमरा 300 में मिलता है। 2 छोटे कमरे टीन शेड वाले 150 रुपए में भी मिलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

2. इंदर चंद लक्ष्मीचंद धर्मशाला

 

इंदर चंद लक्ष्मीचंद धर्मशाला में 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के कूलर युक्त कमरे हैं। एसी कमरों का किराया 800 रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

3. IRCTC के कमरे

चारबाग रेलवे स्टेशन पर IRCTC में 100 से लेकर 500 रुपये में AC युक्त कमर मिलेंगे। जहां इलेक्ट्रिक केतली, गीजर और अलमारी भी मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

4. अग्रवाल धर्मशाला

लखनऊ के पान दरीबा कमला नेहरू मार्ग पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में 100 से लेकर 800 रुपये में कूलर और एसी वाले कमरे मिल जाएंगे।

 

Image credits: social media
Hindi

5. ज्ञान प्रसाद धर्मशाला

लखनऊ के  चारबाग रोड पर स्थित ज्ञान प्रसाद धर्मशाला में 50 रुपए से कमरे शुरू होते हैं और 700 रुपए तक के कमरे उपलब्ध हैं। 

Image credits: social media
Hindi

खाने के लिए बाहर से करना पड़ेगा ऑर्डर

हालांकि लखनऊ के ज्यादातर धर्मशालाओं में खाने की सुविधा नहीं होगी। खाना आपको बाहर से ही ऑर्डर करना होगा।

 

 

Image credits: social media

कमाल की है ये ट्रिक- टैग करते ही WhatsApp पर नहीं आएग कोई मैसेज?

वंदे भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत मेट्रो में क्या अंतर? जानें खासियत

Labour Day 2024: भारत में मजदूरों का हक दिलाने वाले ये हैं 6 लेबर लाॅ

भारत के किस शहर में सबसे सस्ता है गोल्ड, देखें 11 शहरों में आज का रेट