UPI से गलत खाते में पैसे गए? ये उपाय बचा सकते हैं नुकसान
Hindi

UPI से गलत खाते में पैसे गए? ये उपाय बचा सकते हैं नुकसान

UPI ने बदल दी लेनदेन की दुनिया
Hindi

UPI ने बदल दी लेनदेन की दुनिया

हर रोज करोड़ों यूपीआई ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। यह डिजिटल पेमेंट का सबसे आसान और तेज तरीका है।

Image credits: Twitter
लेकिन गलती से पैसे गलत खाते में चले जाएं तो?
Hindi

लेकिन गलती से पैसे गलत खाते में चले जाएं तो?

जल्दबाजी में UPI से गलत खाते में पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं। घबराएं नहीं, इसका हल है।
 

Image credits: Twitter
सबसे पहले ये करें
Hindi

सबसे पहले ये करें

जिस व्यक्ति के खाते में पैसे गए हैं, उससे संपर्क करें और स्थिति समझाएं।

Image credits: Twitter
Hindi

बैंक को करें सूचित

अगर व्यक्ति पैसे लौटाने से मना करे, तो तुरंत अपनी बैंक शाखा में शिकायत करें।

Image credits: Twitter
Hindi

टोल-फ्री नंबर पर शिकायत करें

18001201740 नंबर पर कॉल करें और अपनी समस्या दर्ज कराएं।

Image credits: Twitter
Hindi

NPCI और RBI से करें शिकायत

आप NPCI पोर्टल या RBI की वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

48 घंटे में हो सकता है रिफंड

RBI गाइडलाइन के अनुसार, सही शिकायत दर्ज करने पर 48 घंटे में पैसे वापस आ सकते हैं।
 

Image credits: Twitter

इस देश में जमीन से लेकर बिजली-पानी तक फ्री, पर नहीं कर सकते ये काम

Premanand Maharaj:'लोग क्या कहेंगे?' का डर कैसे खत्म करें? 

महाकुंभ 2025: हाईटेक सुविधाओं से सजा, एप और गूगल असिस्टेंट करेंगे मदद

पीएफ क्लेम हुआ आसान: आधार अनिवार्यता खत्म, जानिए EPFO का नया नियम