15 अगस्त: क्यों चुना गया भारत की स्वतंत्रता के लिए यह दिन?
utility-news Aug 12 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Getty
Hindi
15 अगस्त 1947 को आजादी
भारत ने 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति पाई थी। स्वतंत्रता दिवस पर देश में विशेष समारोह आयोजित किए जाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
क्यों चुनी गई आजादी के लिए 15 अगस्त की तारीख?
क्या आप जानते हैं कि आखिरकार देश की आजादी के लिए 15 अगस्त की ही तारीख क्यों चुनी गई। आइए इसके बारे में जानते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
क्या 30 जून 1948 को मिलने वाली थी आजादी?
ब्रिटिश शासन के मुताबिक, पहले 30 जून 1948 को भारत की आजादी का ऐलान किया जाना था। पर नेहरू और जिन्ना के बीच विभाजन का मुद्दा गरमा गया।
Image credits: freepik
Hindi
साम्प्रदायिक दंगे की संभावना के चलते पहले आजादी
नेहरू और जिन्ना के बीच बंटवारे के विवाद को लेकर साम्प्रदायिक हिंसा की स्थिति बनते देख 15 अगस्त 1947 को भारत की आजादी की घोषणा की गई।
Image credits: Getty
Hindi
ब्रिटिश हाउस आफ कॉमन्स में इंडिपेंडेंस बिल
ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स में 4 जुलाई 1947 को माउण्टबेटन ने इंडियन इंडिपेंडेंस बिल पेश किया। जिसे ब्रिटिश संसद ने मंजूरी दे दी। नतीजतन, 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हो गया।
Image credits: FREEPIK
Hindi
माउंटबेटन की भूमिका
भारत को स्वतंत्रता देने की तारीख के चयन में लार्ड माउंटबेटन की व्यक्तिगत पसंद ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह भारत के आखिरी वायसराय थे।
Image credits: Shutterstock
Hindi
15 अगस्त को जापानी सेना का सरेंडर
सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान 15 अगस्त 1945 को जापानी सेना ने ब्रिटिश के सामने सरेंडर किया था। माउंटबेटन ही उस समय अलाइड फोर्सेज़ में कमांडर थे।
Image credits: Getty
Hindi
15 अगस्त को मानते थे जिंदगी का सबसे अच्छा दिन
इसी वजह से माउण्टबेटन 15 अगस्त को अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन मानते थे और 15 अगस्त को भारत की आजादी का दिन चुनने की यही खास वजह मानी जाती है।