Utility News

हिंडनबर्ग की वजह से अडानी ग्रुप के शेयर 7% गिरे, 10 स्टाक्स का हाल

Image credits: Twitter

हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट

हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच के खिलाफ आरोपों पर निवेशकों की प्रतिक्रिया के चलते अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में सोमवार सुबह 7% तक की गिरावट आई।

Image credits: Twitter

अडानी ग्रुप को 53,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान

ET रिपोर्ट के मुताबिक इससे लगभग 53,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जबकि अडानी के 10 शेयरों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण घटकर 16.7 लाख करोड़ रुपये रह गया।

 

 

Image credits: Twitter

बड़ी गिरावट के बाद संभले अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ,क्योंकि BSE पर इसका मूल्य 7% की हानि के साथ 1,656 रुपये के दिन के लोएस्ट लेवल पर पहुंच गया,हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ।

Image credits: Twitter

1. Adani पावर शेयर (Adani Power Share)

 Adani पावर शेयर के शेयर 5.31% की गिरावट के साथ 658.45 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

Image credits: Twitter

2. Adani  टोटल गैस (Adani Total Gas Ltd)

ये शेयर 6.39% की  गिरावट लेकर 814.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है

Image credits: iSTOCK

3. Adani  विल्मर (Adani Wilmar)

इस शेयर में 4.21% की गिरावट आई है और ये 368.95 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: iSTOCK

4. Adani टोटल गैस (Adani Total Gas Ltd)

 Adani टोटल गैस का शेयर 6.59% की गिरावट लेकर 812.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

Image credits: iSTOCK

5. Adani  ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd)

इस शेयर का स्टॉक 4.30% गिरकर 1,704.30 रुपये पर है। 

Image credits: iSTOCK

6. Adani एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions)

इसका शेयर 4.91% गिरकर 1,049.60 पर ट्रेड कर रहा है। 

Image credits: iSTOCK

7. Adani पोर्ट के शेयर में (Adani Port Share)

अडानी ग्रुप का ये शेयर 3.48%  फिसलकर 1,480.45 रुपये पर आ गया है।

Image credits: iSTOCK

8. ACC का शेयर (ACC Ltd Share)

Adani की सीमेंट कंपनी ACC का शेयर 2.32% गिरकर 2,296.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: iSTOCK

9. अंबुजा सीमेंट कंपनी का शेयर (Ambuja Cement Share)

अडानी ग्रुप में लिस्टेड अंबुजा सीमेंट कंपनी का शेयर 1.71% गिरकर 621.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

Image credits: iSTOCK

10. NDTV के शेयर (NDTV Share)

इस शेयर की बात करें, तो ये 3.10% फीसदी टूटकर 201.88 रुपये के लेवल पर ट्रेंड कर रहा है। 

Image credits: iSTOCK

पिछली रिपोर्ट की तरह इस बार नहीं दिखा हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर

अडानी ग्रुप के Stock Market में लिस्टेड सभी शेयरों में भले ही सोमवार को गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन ये 24 जनवरी 2023 की Hindenburg की रिपोर्ट की तरह असरदार नहीं है।

Image credits: iSTOCK

शेयर मार्केट में हिडनबर्ग रिपोर्ट का असर, देखें टॉप 5 गेनर-लूजर स्टाक

UPI में RBI ने किए 2 बड़े बदलाव, टैक्स पेमेंट लिमिट 5 लाख और...

स्मार्ट मीटर के 10 बड़े फायदे,जानिए क्यों चिंता करने की नहीं है ज़रूरत

अब घर-घर रीडिंग होगी बंद, सीधे मोबाइल से कनेक्ट होगा बिजली मीटर