mynation_hindi

छप्पर फाड़ के कमाए करोड़ो, पत्नी को भी नहीं बताया, 7 साल बाद खुद खोला राज कि कहां खर्च किए पैसे

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Oct 07, 2023, 03:46 PM IST
छप्पर फाड़ के कमाए करोड़ो, पत्नी को भी नहीं बताया, 7 साल बाद खुद खोला राज कि कहां खर्च किए पैसे

सार

आज हम आपको ऐसे एक शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसके पास छप्पर फाड़ के पैसा आया तो उसने यह बात अपनी पत्नी तक को नहीं बताई। 

नई दिल्ली। कहते हैं कि किस्मत बड़ी बलवान होती है। पल भर में पर्वत को राई और राई को पर्वत बना सकती है। आदमी पैसा कमाने के लिए अपना सुख चैन सब खो देता है। पर ऐसे ही लोगों के बीच कुछ लोग भाग्य के इतनी धनी होते हैं कि बैठे बिठाए करोड़पति बन जाते है।। ऐसे ही एक शख्स की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके पास छप्पर फाड़ के पैसा आया तो उसने यह बात अपनी पत्नी तक को नहीं बताई। 

लॉटरी से मिले थे एक करोड़ 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक शख्स ने लॉटरी पर दांव खेला तो उसकी किस्मत खुल गई। एक करोड़ की लॉटरी उसके नाम से खुल गई। आमतौर पर लोग अचानक पैसा आने के बाद अपने होशोहवाश खो बैठते हैं। पर इस शख्स ने न ही कोई महंगी चीज खरीदी और न ही अपने शौक पूरे करने के नाम पर पैसे खर्च किए। पैसा खर्चने की बात तो दूर की कौड़ी है। इस शख्स ने अपनी जीवनसाथी तक को यह बात नहीं बताई और अपनी अमीरी छिपाए रखा।

7 साल पहले स्क्रैच कार्ड के जरिए जीते रुपये, पेंशन एकांउट में डालें

सोशल मीडिया माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पहले ट्विटर) @Fesshole नाम के अकाउंट से इस शख्स ने खुद यह बात बताई है। दरअसल, इस प्लेटफॉर्म पर लोग अपने सीक्रेट शेयर करते हैं। शख्स के मुताबिक, उसने करीबन 7 साल पहले स्क्रैच कार्ड के जरिए एक करोड़ रुपये जीते थे। अपनी पत्नी से भी यह बात​ छिपाकर शख्स ने सारे पैसे पेंशन के एक एकाउंट में रख दिए। उसने अपनी पत्नी को यह बात नहीं बताई, क्योंकि उसे डर था कि उसकी पत्नी यह बात दूसरों से शेयर करने के लिए दबाव डालती। शख्स ने धीरे धीरे उन सभी पैसों को अपने पेंशन एकाउंट में जमा कर दिया।

कुछ यूजर्स गलत तो कुछ ठहरा रहें सही

शख्स ने जब से अपना यह सीक्रेट इस एकाउंट पर शेयर किया है, करीबन 40 लाख लोग उसे देख चुके हैं। यूजर्स इस पर अलग अलग राय दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वह इतने पैसों से सबसे पहले अपने लिए बेहतरीन चीजें खरीदते तो कुछ लोग उस शख्स के इंवेस्टमेंट को सही ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि इस इंवेस्टमेंट से शख्स को टैक्स में राहत मिलेगी।

ये भी पढें-कौन हैं नंदिनी पीरामल? संभालती हैं हजारो करोड़ का बिजनेस, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी से क्या है रिश्‍ता 

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार