mynation_hindi

टपरी पर चाय पीते दिखे Bill Gates - लोग बोले नेक्स्ट प्राइम मिनिस्टर Dolly chaiwala

Published : Feb 29, 2024, 03:45 PM IST
टपरी पर चाय पीते दिखे Bill Gates - लोग बोले नेक्स्ट प्राइम मिनिस्टर Dolly chaiwala

सार

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तहलका मचा रहा है और इस वीडियो पर अब तक 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं 9 लाख लोग देख चुके हैं और वीडियो शेयर किया है माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स ने जो एक टपरी पर चाय पीते नजर आ रहे हैं। 

नागपुर। माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स इस वक्त भारत दौरे पर हैं। बिल गेट्स का शुमार  दुनिया के रईस लोगों में होता है। इस वक्त बिल गेट्स का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह नागपुर के फेमस डॉली  चाय वाले की टपरी पर चाय का आनंद ले रहे हैं। बताते हैं आपको बिल गेट्स के इस वीडियो के बारे में डिटेल में।

डॉली की टपरी पर पहुंचे बिल गेट्स
कोविड महामारी के दौर में लोगों ने बहुत सारे स्टार्टअप शुरू किया, सोशल मीडिया के जरिए घर बैठकर कमाई किया।  इसी दौर में एक चाय वाला बहुत फेमस हुआ था वह था Dolly Chaiwala । डॉली के वीडियो हिंदुस्तान ही नहीं विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है क्योंकि उसके चाय परोसने  का अंदाज बहुत ही खास है। अब डॉली  की टपरी पर पहुंच गए बिल गेट्स जिसे बिल गेट्स से खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है और यह वीडियो अब इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है साथ ही लोग इस वीडियो को लेकर तमाम तरह के मीम्स भी बना रहे हैं।


30 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ 
बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है इंडिया में आप हर जगह इनोवेशन देख सकते हैं यहां तक की एक सिंपल कप चाय बनाए जाने में भी।  इस वीडियो को अब तक 30  मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोग अजब गजब कमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे की डॉली चाय में अदरक, इलायची, चाय की पत्ती  डालता है और फिर चाय बनाता है। चाय बनाते हुए वह तरह-तरह के स्टाइल दिखता है और बिल गेट्स ने  इस वीडियो की शुरुआत में  कहा वन चाय प्लीज।


यूजर्स ने किया अजब गजब कमेंट्स
स्विग्गी इंडिया भी इस वीडियो पर कमेंट करने से खुद को रोक न सका और सवाल किया बिल कितना था, वही एक यूजर ने कहा भाई ने अपना सिग्नेचर मूव नहीं किया, एक यूजर ने लिखा एवरी डॉग हैज़ ए डे, वही एक यूजर ने लिखा नेक्स्ट प्राइम मिनिस्टर डॉली चायवाला।

ये भी पढ़ें

किस क्लास में चलोगी हनीमून पर- एंकर का सवाल सुनते ही सिंगर ने लाइव शो में मारा थप्पड़...

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार