जानकारी के अनुसार, जिस समय लोग मुर्गों को लूट रहे थे। उस वक्त मौके पर पुलिस मौजूद नहीं थी। पुलिस की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर लोगों ने बहती गंगा में जमकर हाथ धोएं। राहगीर भी रूक रूककर लो भी मुर्गा हाथ लगा, उसे उठा ले गए।
आगरा: आगरा में कोहरे की वजह से हुए सड़क हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। उसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था। मथुरा फिरोजाबाद नेशनल हाईवे पर भिड़ी गाड़ियों में एक मुर्गों से भरा हुआ छोटा ट्रक भी शामिल था। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लोगों में मुर्गे लूटने की होड़ मच गई। लोग जिंदा मुर्गों को बोरे में भर भरकर ले जाने लगे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस की गैरमौजूदगी का लोगों ने उठाया फायदा
जानकारी के अनुसार, जिस समय लोग मुर्गों को लूट रहे थे। उस वक्त मौके पर पुलिस मौजूद नहीं थी। पुलिस की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर लोगों ने बहती गंगा में जमकर हाथ धोएं। राहगीर भी रूक रूककर लो भी मुर्गा हाथ लगा, उसे उठा ले गए। यह सड़क दुर्घटना नेशनल हाईवे झरना नाले के पास हुई थी।
In UP's Agra, a lorry carrying chickens met with an accident in a road pile up due to dense fog. Commuters can be seen grabbing chickens and fleeing from the spot. Some bundled them in sack. pic.twitter.com/hBUaFCjj7g
— Piyush Rai (@Benarasiyaa)मुर्गा लूटने की होड़ में चंद मिनटों में खाली हो गया छोटा ट्रक
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोगों में मुर्गा लूटने की होड़ मची हुई है। जिसके हाथ जो मुर्गा लगा। वह लेकर भाग रहा है। कोई मुर्गों को बोरे में भर रहा है तो कोई जिंदा मुर्गों को टांगो से पकड़कर बाइक से फरार हो गया। चंद मिनट के अंतराल में ही मुर्गों से भरा छोटा ट्रक खाली हो गया। मौके पर मौजूद कुछ लोग वीडियो बनाने में मशगूल थे।
कोहरे की वजह से हादसा, कई घायल
आपको बता दें कि मथुरा फिरोजाबाद नेशनल हाईवे पर यह सड़क हादसा बुधवार की सुबह हुआ। कोहरे की वजह से गाड़ियां आपस में ही भिड़ गईं। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। बताया जा रहा है कि कई लोग घायल भी हुए हैं।