डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारी कर रहा था कपल, कुत्ते ने पूरे एक्साइटमेंट पर फेरा पानी

Anshika Tiwari |  
Published : Aug 21, 2023, 11:08 AM ISTUpdated : Aug 21, 2023, 03:03 PM IST
डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारी कर रहा था कपल, कुत्ते ने पूरे एक्साइटमेंट पर फेरा पानी

सार

शादी किसी भी शख्स के जीवन का सबसे खास पल हैं लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसे हम नहीं भूलते हैं। ऐसा ही एक शख्स साथ जहां उसके पालतू कुत्ते ने मालिक की शादी की के कुछ दिन पहले उसका पासपोर्ट चबा डाला। 

वायरल डेस्क। शादी के सपना हर कोई देखता है। हर शख्स की चाहत होती है कि उसकी शादी कई मायनों में खास हो हालांकि कभी-कभी भगवान को यह मंजूर नहीं होता और ऐसा कुछ हो जाता है जो लोग जिंदगी भर याद रखते हैं। ऐसे ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ। जहां उसे डॉग लवर होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। शख्स के कुत्ते ने अपनी मालिक की शादी से कुछ दिन पहले उसका पासपोर्ट चबा डाला। जिससे शादी की खुशियां टेंशन में बदल गई। 

शादी से कुछ दिन पहले कुत्ते ने चबाया पासपोर्ट 

दरअसल,मामला इटली का है।‌ जहां एक डेढ़ साल के गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते चिक्की ने अपने मालिक डोनाटो फ्रैटारोली‌ का पासपोर्ट शादी से कुछ दिन पहले चबा डाला। डोनाटो ने बताया कि वह शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे और शादी के लॉ को पूरा करने घर से बाहर गए हुए थे। घर वापस लौटने पर उन्हें पता चला कि चिक्की ने फ्रैटारोली के पासपोर्ट को चबा डाला है। पहले दोनों टेंशन में आ गए लेकिन बाद में दोनों ने दिमाग से काम लिया और पासपोर्ट ऑफिस में कॉन्टेक्ट किया। 

31 अगस्त को है डोनाटो का शादी 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये जोड़ा शुक्रवार को अपनी वेडिंग डेस्टीनेशन के लिए निकलने वाले थे हालांकि पासपोर्ट के कारण सब थम सा गया है। फ्रैटारोली ने कहा कि अगर नया पासपोर्ट नहीं आता है तो वह शुक्रवार को नहीं जाएगा हालांकि उसकी मंगेतर और अन्य रिश्तेदार समय से वहां पहुंचेंगे और सारी रस्में निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर पासपोर्ट की परेशानी दूर नहीं होती है तो वह अपनी मंगेतर का वापस लौटने का इंतजार करेंगे और फिर से शादी करेंगे। 

अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- 12 लाख खर्च कर इंसान से 'कुत्ता' बने शख्स का यूटर्न, बोला- जानवर की तरह नहीं बिताना चाहता जिंदगी
 

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार