रियल में कुत्ता इंसानों के साथ खेल रहा वॉलीबॉल, लोग देखकर चौंके, आपको भी सरप्राइज कर देगा ये VIRAL VIDEO 

Dog playing volleyball With Human: क्या आपने कभी कुत्ते को इंसानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेलते हुए देखा है। आप भी सुनकर सरप्राइज होंगे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कुत्ता इंसानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेलते हुए दिख रहा है।

Dog playing volleyball With Human: क्या आपने कभी कुत्ते को इंसानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेलते हुए देखा है। आप भी सुनकर सरप्राइज होंगे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कुत्ता इंसानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेलते हुए दिख रहा है। खेल के दौरान कुत्ते का खेल निराला है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। लोग कुत्ते की तारीफ कर रहे हैं। कुत्ते को बॉल को सिर से हिट और पास करने का दृश्य अद्भुत है।

वीडियो में वॉलीबॉल को हिट करता दिख रहा है कुत्ता

ये वीडियो ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर @buitengebieden नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ आदमी वॉलीबॉल खेल रहे हैं। नेट के एक तरफ दो व्यक्ति हैं, जबकि दूसरी ओर एक व्यक्ति और एक कुत्ता खेल रहा है। वीडियो की शुरुआत में लगता है कि कुत्ते के खेलने की बात ऐसी ही कही जा रही है, पर थोड़ी देर में जब कुत्ता बॉल को अपने सिर से हिट करता है तो वह दृश्य अनायास आपको आश्चर्य में डाल देता है और फिर दूसरे दृश्य में कुत्ता एक बार फिर वही दोहराता और और बॉल को अपने सिर से हिट करके पास देता है।

‘डॉग विद स्किल्स’ देखना है तो देखिए ये वीडियो

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘डॉग विद स्किल्स’। वाकई में ऐसा दिखता भी है। कुत्ते की इस स्किल ने वीडियो देखने वालों को सरप्राइज कर दिया है। इतना ही नहीं कुत्ता अन्य खिलाड़ियों की तरह आगे और पीछे की तरफ भी उछलता दिखाई दे रहा है। कुत्ते का यह अद्भुत वीडियो दिल को छू लेने वाला है। जब कुत्ता वॉलीबॉल को अपने सिर से हिट करके नेट के पार भेजता है तो वह दृश्य आपको वाह वाह करने पर मजबूर करता है।

 

Dog with skills.. 💪

Watch until the end.. pic.twitter.com/J3qeJpVs0L

— Buitengebieden (@buitengebieden)

अब तक 74 हजार बार देखा जा चुका है वीडियो

‘एक्स’ पर अब तक इस वीडियो को 74 हजार बार देखा जा चुका है। 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रिपोस्ट किया है। वीडियो को एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यह वीडियो 8 सितम्बर को ही पोस्ट किया गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ सी है। वीडियो देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यूजर कुत्ते को होशियार और अच्छा बता रहे हैं। एक यूजर कहते हैं कि कुत्ते की स्किल अच्छी है। 
 

ये भी पढें-ये एक्‍स्‍ट्रा अगूंठा बदल देगा इंसान की लाइफ, एक हाथ से छिल सकेंगे केला, सुई में पिरो सकेंगे धागा...

click me!