फूड लवर्स हर दिन कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। आप साढें आठ किलों की वेज थाली खत्म कर लाखों रुपए कमा सकते हैं।
वायरल डेस्क। आपने अपने आसपास ऐसे कई लोग देखे होंगे जो खाने के शौकीन होते हैं। दिन हो या रात उन्हें खाने के अलावा कुछ और दिखाई नहीं देता। यहां तक वे नई चीजें ट्राई करने के लिए भी काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। वे ऐसा कुछ खाना चाहते हैं जो उन्होंने पहले कभी भी न देखा हो और न खाया हो। अगर आप भी इसी लिस्ट में शुमार है तो आपके लिए हम काम की खबर लेकर आए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक रेस्टोरेंट ने भुक्खड़ लोगों को चेलैंज दिया है। अगर वे चैलेंज जीत जाते हैं तो उन्हें साढ़े आठ लाख रुपए मिलेंगे लेकिन ये इतना भी आसान नहीं। इसके लिए आपको खत्म करनी पड़ेगी एक भारी भरकम थाली।
यहां पर है साढ़े आठ किलो की वेज थाली
दरअसल, राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट ने फूड लवर्स के लिए अनोखी स्कीम रखी है। जिसके तहत उन्हें साढ़े आठ किलों की बाहुबली वेज थाली को खत्म करना है। लेकिन यहां पर टाइम लिमिट है। 40 मिनट में दो लोग अगर इस थाली को खत्म कर सकते हैं तो उन्हें साढ़े आठ लाख रुपए का इनाम मिलेगा। वीडियो को इंस्टाग्राम पर gsfoodtravels के पेज से शेयर किया गया है। जिसमें वे रेस्टोरेंट मालिक से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि ये अभी तक की देश की सबसे बड़ी वेज थाली है। इसका वजन साढ़े आठ किलो है। जिसमें साढे पांच किलो का खाना और तीन किलो का लिक्विड है। आप भी देखिए ये पूरा वीडियो
'मोदी जी की 56 इंची बाहुबली थाली'
वीडियो में आप बाहुबली थाली को देख सकते हैं। रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि थाली का नाम 'मोदी जी की 56 इंची बाहुबली थाली' रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि थाली को खत्म करने वाले तुरंत ही दुनिया के सबसे बड़े बाहुबली बन सकते हैं और साढ़े आठ लाख रुपए जीत सकते हैं। हालांकि यहां पर इस बात का जिक्र नहीं किया गया कि इस थाली की कीमत कितनी है। वहीं वीडियो सामने आने पर सोशल मीडिया यूजर्स भी तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स ने लिखा कि हां बस यही बाकी रह गया था। अन्य ने लिखा कि इसके लिए हमारा खली ही काफी है। जबकि कई नेटिजंस थाली को देखकर हैरान हो गए। फिलहाल आप इस बाहुबली थाली को ट्राई करना चाहेंगे या नहीं कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।