ग्वालियर में रुपया पैसा छोड़ लड़कियों ने चुराई चॉकलेट

By Kavish Aziz  |  First Published Aug 22, 2023, 12:59 PM IST

ग्वालियर में एक अनोखी चोरी का मामला आया है जहां पर डिपार्टमेंटल स्टोर से कुछ लड़कियों ने रुपया पैसा चुराने के बजाय कीमती चॉकलेट चुराई है दुकानदार को चॉकलेट कम लगी तो उसने सीसीटीवी फुटेज में चेक किया तो देखा कि कुछ लड़कियों ने 600 रुपये की चॉकलेट उड़ा दी।

मध्यप्रदेश. आपने सुना तो होगा कि लड़कियों को चॉकलेट बहुत पसंद होती है लेकिन चॉकलेट की चोरी वह भी दुकान से, ऐसा पहली बार सुन रहे होंगे । जी हां  ग्वालियर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां लड़कियां डिपार्टमेंटल स्टोर में जाती हैं और रुपया पैसा चुराने के बजाय चॉकलेट चुराती हैं ।

फ्रिज से चुराई कीमती चॉकलेट

दरअसल, मामला ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां चार लड़कियां डिपार्टमेंटल स्टोर में शॉपिंग के बहाने घुसती हैं और फिर मौका देखकर पलक झपकते ही फ्रिज में रखी कीमती चॉकलेट चुरा लेती हैं। लड़की आराम से स्टोर में घूमती है फिर चॉकलेट की फ्रिज के पास पहुंचती है और एक के बाद एक चार पांच चॉकलेट चुराती है फिर जीन्स में छुपा कर चली जाती हैं। दुकानदार जब फ्रिज देखता है तो उसे कुछ चॉकलेट कम नजर आती है।


 ₹600 की चॉकलेट की हुई चोरी

दुकानदार जब सीसीटीवी फुटेल देखता है तब मामले का खुलासा होता है जिसमे लड़कियां चॉकलेट चुराकर उसे जींस में छुपाती नजर आ रही हैं। चोरी के बाद सभी मौके से भाग निकली।ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि यह लड़कियां डिपार्टमेंटल स्टोर के आसपास के किसी हॉस्टल की रहने वाली हैं।पुलिस के अनुसार 600 रुपये की चॉकलेट की चोरी हुई है।

चोरी की सूचना  डिपार्टमेंटल स्टोर संचालक ने सम्बंधित थाने की कीपुलिस से की है। महाराजपुरा थाना पुलिस ममलेबकी जांच कर रही है, लेकिन चोरी का यह मामला शहर में चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है।

यह भी पढ़ें

चूहे ने उड़ाई दस हज़ार घरों की बिजली...

click me!