लखनऊ. सोमवार की रात चिनहट के शिवपुरी उपकेंद्र के ट्रांसफर पैनल में चूहा घुसने से रात सवा बारह बजे ट्रांसफर में धमाका हुआ जिसके बाद चिनहट के दस हज़ार घरों की बिजली गुल हो गयी।जब दो घण्टे तक बिजली नही आई तो गर्मी से परेशान लोग शिवपुरी उपकेंद्र पहुंचे और हंगामा करने लगे। गर्मी और उमस से लोग आक्रोशित होने लगे। हालांकि बिजली आपुर्ति सुबह 4 बजे बहाल हुई। 

चूहा घुसने से ट्रांसफार्मर में हुआ धमाका
धमाका 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर के पैनल में हुआ था जिसके बाद बिजली की सप्लाई ठप हो गयी थी और पूरा चिनहट अंधेरे में डूब गया। गर्मी से परेशान लोगों ने उप केंद्र को कॉल करना शुरू कर दिया जब कॉल नहीं रिसीव हुई तो लोग अपने-अपने साधन से शिवपुरी उपकेंद्र पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हालांकि मेंटेनेंस का काम देख कर हंगामा करने आए लोगों को तसल्ली हुई और वह अपने घरों को लौट गया लेकिन बिजली की आपूर्ति सुबह 4:00 बजे हो पाई।

अंधेरे में डूबा विधायक निवास
वहीं डाली बाग विधायक निवास की पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा सोमवार रात 9:00 बजे डाली बाग में बत्ती गुल हो गई फीडर में आए फॉल्ट से पूरा उपकेंद्र बंद हो गया यहां भी आधी रात में ही बिजली बहाल हुई। 
जानकीपुरम के सेक्टर ए स्थित उपकेंद्र से जुड़े 200 घरों की बिजली बीती रात गुल हो गई 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खामी आने के कारण यह परेशानी उत्पन्न हुई यहां भी गर्मी से बेहाल लोग टोल फ्री नंबर पर कॉल करने लगे। लोगों का कहना है बिजली न होने के कारण पूरी रात जागना पड़ता है । सुबह ड्यूटी पर जाना पड़ता है। यहां पर अभियंता ने बताया कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खामी आने के कारण बार-बार फ्यूज उड़ रहा था सुबह 6:00 बजे ट्रॉली ट्रांसफर  लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल की गई।

ये भी पढ़ें

हरियाली तीज पार्टी में लखनऊ की लेडीजों ने मचाया धमाल-देखें जबरदस्त PHOTOS...