बिना ड्राइवर जम्मू से पंजाब पहुंची ट्रेन ! लोगों के छूट गए पसीने

By Kavish AzizFirst Published Feb 25, 2024, 12:53 PM IST
Highlights

सोशल मीडिया पर रविवार सुबह से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिना लोको पायलट के एक ट्रेन रेलवे ट्रैक पर चलती चली जा रही है। यह ट्रेन 84 किलोमीटर तक बिना ड्राइवर के चलती चली गई वीडियो वायरल हुआ तो रेलवे ने इस पूरी घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

कठुआ। कल्पना करके देखिए आप किसी ट्रेन में बैठे हैं और ट्रेन बिना ड्राइवर के भागने लगी हो। एक स्टेशन छूटा, दूसरा स्टेशन छूटा, तीसरा स्टेशन छूटा, अब तो जान पर बन आई। दिन में तारे नजर आ जाएंगे ना, ऐसा ही कुछ हुआ जम्मू कश्मीर के कठुआ में जहां एक ट्रेन रेलवे ट्रैक पर बिना ड्राइवर के चल पड़ी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

क्या है पूरा माजरा
कठुआ रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के अचानक पठानकोट की ओर से रेलवे ट्रैक पर चलने लगी। यह नजारा देखकर सब की हालत खस्ता होने लगी। ट्रेन की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी। 84 किलोमीटर तक ट्रेन बिना ड्राइवर के दौड़ती रही और पंजाब के मुकेरिया में ऊंची बस्सी के पास ट्रेन को लकड़ी का स्टॉपर लगाकर रोका गया। अच्छी बात यह थी कि यह एक मालगाड़ी थी जो कंक्रीट लेकर जा रही थी और यह कंक्रीट कठुआ से ही लोड किया गया था। 

 

कैसे हुआ यह हादसा
सूत्रों का कहना है की ड्राइवर और सह चालक  चाय पीने के लिए उतरे थे मालगाड़ी का इंजन चालू था और स्टार्ट इंजन में बिना हैंड ब्रेक लगाए ड्राइवर उतर गया क्योंकि उसे जगह पर ढलान थी इसलिए ट्रेन अपने आप चल पड़ी। ट्रेन को अपने आप चलता  देख ड्राइवर के तो होश उड़ गए। इस पूरी घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है और उससे भी बड़ी बात यह है की ट्रैक के सामने कोई और ट्रेन 84 किलोमीटर तक नहीं मिली वरना बड़ा हादसा हो सकता था।


रेलवे ने दिए जांच के आदेश
सोशल मीडिया पर इस बिना ड्राइवर की ट्रेन का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा और लोग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करने लगे इसके बाद रेलवे ने इस पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं और करण का पता लगाने के लिए फिरोजपुर से टीम भी भेजी गई है।

ये भी पढ़ें

ओवन में रोस्ट करना था चिकन, लेकिन कर दिया आईपैड - यूजर बोले इसे डॉक्टर को दिखाओ...

click me!