सोशल मीडिया पर आज एक टूटे हुए आईपैड की तस्वीर वायरल हो रही है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि आईपैड की ओनर ने इस गलती से ओवन में डाल दिया जिससे आईपैड टूट गया। अब इस पोस्ट पर यूजर अजब गजब कमेंट कर रहे हैं।
वर्ल्ड न्यूज़। किचन में काम करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए, चाहे वह गैस जलाने में हो, माइक्रोवेव चलाने में हो, या फिर बर्तन धोने में। जरा सी भी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन जाती है। ऐसे ही एक हादसे के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं जहां एक महिला ने अपने ओवन में आईपैड को बेक कर दिया।
क्या है पूरा मामला
सेल फोन के हम इतने ज्यादा आदि हो चुके हैं की टॉयलेट हो, बाथरूम हो, या किचन हो, हर जगह सेल फोन हमारे साथ होता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टूटा हुआ एप्पल आईपैड नजर आ रहा है जो पूरी तरह से जला हुआ है। अब ये आईपैड कैसे जला और टूटा इस बारे में जब हम आपको बताएंगे तो आप अपना सर पकड़ लेंगे।
ओवन में डाल दिया आईपैड
दरअसल एक महिला खाना बनाते समय अपना आईपैड गलती से ओवन में डाल देती है। इसके बाद आईपैड जल जाता है टूट जाता है। इस आईपैड की तस्वीर रेडिट पर पोस्ट किया जाता है इस कैप्शन के साथ कि "मेरी मां ने गलती से अपना आईपैड ओवन में पका दिया" अब तक इस पोस्ट पर 40000 से ज्यादा अपवोट मिले हैं।
यूजर्स ने किया अजब गजब कमेंट्स
इस पोस्ट पर यूजर्स ने फनी के साथ-साथ गुस्से वाले कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा "मजाक को छोड़ दें तो शायद आपकी मां को डॉक्टर को दिखाना चाहिए और राय लेना चाहिए क्योंकि आईपैड को ओवन में रखना स्वाभाविक नहीं है" एक दूसरे यूज़र ने लिखा "ओ भाई कोई ऐसा कैसे कर सकता है" एक यूजर ने लिखा आईपैड के डिब्बे पर वैधानिक चेतावनी नहीं लिखी थी की आईपैड को ओवन में नहीं डालना है।
ये भी पढ़ें
13 की उम्र में शादी के लिए दीवानगी ! थप्पड़ मारने का मन हो रहा .. ...