Viral Video: बॉयफ्रेंड से ज्यादा Momo's को चाहती थी गर्लफ्रेंड,हो गया Breakup

By Anshika TiwariFirst Published Oct 29, 2023, 7:04 PM IST
Highlights

Viral Video: चीट करना, ज्यादा खर्चा कराना, टाइम न देना इन वजहों से ब्रेकअप होते आप सबने देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने ज्यादा मोमोज खाने की वजह से ब्रेकअप होते दिखा है। एक शख्स ने गर्लफ्रेंड से केवल इसलिए ब्रेकअप कर लिया क्योंकि वह रोज मोमोज खाती थी। 

वायरल डेस्क। दुनिया में स्ट्रीट फूड्स के दीवाने करोड़ लोग है। भारत में भी समोसा से लेकर चाट तक हर गली-मोहल्ले में आपको इन दुकानों में भीड़ मिल जाएगी। बीते कुछ सालों में मोमोज भी काफी पॉपुरल हुआ है। यहां तक कई लोग तो खाना नहीं बल्कि मोमोज खाकर जिंदा रह सकते हैं। मोमोज लवर शायद आप भी होंगे लेकिन क्या कभी आपने किसी को मोमोज ज्यादा खाने की वजह से ब्रेकअप करते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए। जहां एक ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी प्रेमिका से इसलिए नाता तोड़ दिया क्योंकि वह रोज मोमोज खाती थी।

मोमोज लव ने करा दिया ब्रेकअप

दरअसल, इन दिन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है। जिसमें एक ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड की मोमोज खाने की आदत से तंग आकर ब्रेकअप कर लेता है। ऑडियो को tanishaitaan ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा कि-no way this guy broke up with my bestie like this, इस शख्स ने मेरी बेस्टफ्रेंड से यूं ब्रेकअप कर लिया। ऑडियो में युवक कहता है, बाल कलर करवाकर तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है, तुम्हारी वजह से इंडिया-पाकिस्तान का मैच मिस कर दिया। वहीं आगे युवक कहता है कि तुम्हें हर रोज मोमोज खाने हैं, तुम्हारी वजह से मुझे भी खाने पड़ते हैं। रोज मोमोज खाने से 633 कैलोरी बर्न के लिए न जाने कितने बाइसप्स मारने पड़ते हैं। तुम्हें पार्टनर नहीं गुलाम चाहिए और मैं ये गुलामी नहीं कर सकता। आप भी सुनिए युवक ने आगे क्या कुछ कहा.. 

 

no way this guy broke up with my bestie like this 😭😭 pic.twitter.com/k7Y7rqi0p8

— coldplay wifey (@tanishaitaan)

 

नेटिजन्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

देखते ही देखते ऑडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए। एक ने लिखा कि इंडिया-पाकिस्तान का मैच मिस कराने के लिए ये तो कम है, भाई तुझे ब्लॉक कर देना चाहिए। अन्य ने लिखा कि-ये बंदा केलौरी काउंट करके मोमोज खाता है और मैं ये भी नहीं काउंट करता कि मैंने कितने मोमोज खाए हैं। ऐसे ही ज्यादातर यूजर्स ने इस ऑडियो पर रिएक्शन दिए पर आपको क्या लगता है, लड़के ने सही किया या गलत कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

ये भी पढ़ें-पहली बार Barbie Doll देख रोने लगी 80 साल की महिला, इमोश्नल कर देगा Video
 

click me!