mynation_hindi

पहली बार Barbie Doll देख रोने लगी 80 साल की महिला, इमोश्नल कर देगा Video

Anshika Tiwari |  
Published : Oct 27, 2023, 06:30 PM IST
पहली बार Barbie Doll देख रोने लगी 80 साल की महिला, इमोश्नल कर देगा Video

सार

Viral News: सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भरे पड़े हैं जो हैरान करने के लिए काफी हैं लेकिन आज हम आपको ऐसा वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपके आंखों से आंसू आ जाएंगे। 

वायरल डेस्क। बचपन में आप सबने खिलौनों से खेला होगा। पापा-मम्मी से महंगे खिलौने की जिद्द, बर्थडे पर बड़ा वाला हेल्कीकॉप्टर की डिमांड भी की होगी लेकिन समय के साथ ये आदतें छूटती जाती हैं। जैसे-जैसे इंसान बड़ा होता है उसके लिए खिलौनों का कोई मतलब नहीं होता पर आज भी दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो महंगे क्या सस्ते खिलौने भी नहीं खरीद पाते है और उनसे न खेल पाने का मलाल जिंदगी भर रहता है। बस उम्मीद रहती है कि शायद अगले जन्म में वे इन खिलौनों को खरीद सकें और जीभर के खेल सकें। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हम सब क्यों बता रहे हैं? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक 80 साल की महिला ने पहली बार बॉर्बी डॉल को देखा। आप भी महिला के रिएक्शन को देखकर इमोश्नर हो जाएंगे।

पहली बार बार्बी डॉल देख रोने लगी महिला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Good News Movement ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है। कि कैसे एक महिला बॉर्बी डॉल को देखकर भावुक हो जाती है और उसे आराम से रैपर से बाहर निकालती है। इतना ही नहीं, बॉर्बी डोल को सामने देख वह फूट-फूट कर रोने लगती है और सीने से लगाकार उसके माथे पर किस करती है। पोस्ट होते ही वीडियो वायरल हो रहा है। यूं पहली बार बॉर्बी डॉल खरीदने के महिला के एहसास को शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं। आप भी इस वीडियो को देखिए..

 

इमोश्नल हुए सोशल मीडिया यूजर्स

वहीं वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स भी इमोश्नल हो गए। नेटिजन्स ने लिखा कि हमारे जो खिलौने अब मैटर तक नहीं करते वो आज भी किसी हसरत हैं। ये वीडियो सच में दिल छूने वाला है। अन्य ने लिखा कि जिंदगी हर किसी के लिए एक जैसी नहीं होती है। वहीं अन्य यूजर्स ने भी वीडियो की तारीफ की लेकिन आपको ये वीडियो कैसा लगा ?

ये भी पढ़ें- इस शख्स ने हफ्ते भर में 100 से ज्यादा मिनी ब्रेन-स्ट्रोक का झेला झटका, फिर क्या हुआ आगे?

PREV

Latest Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
World Pet Day :इस कुत्ते को खरीदने में बिक जाएंगे बड़े-बड़े अरबपति