Viral Video: 18 साल थे दुबई जेल में बंद, वतन वापसी पर फूट-फूटकर रोए 2 सगे भाई

By Anshika TiwariFirst Published Feb 21, 2024, 4:50 PM IST
Highlights

Viral Video: मंगलवार शाम हैदराबाद एयरपोर्ट पर भावुक करने देने वाला क्षण देखने को मिला। जहा दुबई में एक मामले में सजा काट रहे दो भाइयों की वतन वापसी हुई। अपने देश की सरजमीं पर पैर रखते ही और परिवारवालों से मिलते ही दोनों फूटफूटकर रोने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

वायरल डेस्क। हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर भावुक कर देने वाला नजारा देखने को मिला। जिसने भी देखा उसकी आखें नम हो गईं। यहां तक अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, बीते 18 सालों से दुबई की जेल में सजा काट रहे दो भाई अपने वतन वापस लौट आए हैं। दोनों को 20 फरवरी को रिहा गया था। जिसके बाद वह भारत पहुंचें और सालों बाद परिवारवालों से मिले। एयरपोर्ट पर जैसे ही भाइयों ने परिवार को देखा दोनों फफक-फफक के रोने लगे। ये नजारा देखकर हर कोई इमोश्नल हो गया। 

18 साल से दुबई में काट रहे थे सजा

रिपोर्ट्स की मानें तो दो भाई राजन्ना सिरिसिला जिले से ताल्लुक रखते हैं। दोनों पर 2006 में नेपाली शख्स का आरोपी था जिसके बाद दोषी ठहराए जाने पर उन्होंने 25 साल की सजा सुनाई गई थी। इन 18 सालों में काफी-कुछ बदल गया। जिसके अब उन्हें रिहा कर दिया गया। दोनों भाइयों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे एक्स (पहले ट्विटर) पर @jsuryareddy नाम की आईडी से शेयर किया गया है आप भी देखिए ये वीडियो- 

 

Emotional Scenes witnessed at the RGIA Airport:

The two men from Rajanna Sircilla dist, , who were imprisoned in for 18 years, have finally been reunited with their families with the help of former minister and MLA . pic.twitter.com/sVRAVp1JXd

— Surya Reddy (@jsuryareddy)

 

BRS नेता के प्रयासों से हुई रिहाई

रिपोर्ट्स की मानें तो BRS नेता केटी रामाराव (KTR) के प्रयासं से कैदियों को रिहाई संभव हो पाई है। दोनों भाइयों को मिलाकर कुल 5 लोगों  पर नेपाली शख्स की हत्या का आरोप था। जिसके बाद उन्हें 25 साल की सजा हुई थी। दुबई के कानून के अनुसार अगर,मृतक के परिवार से माफी मांग ले तो रिहाई की गुजाइंश रहती है। इसी क्रम में 2011 में KTR ने पहल करते हुए नेपाली में मृतक के परिवारीजनों के मुलाकात कर उन्हें 15 लाख का चेक सौंपा था। जिसके बाद पिछले साल UAE सरकार ने दया याचिका को मंजूर कर ली थी। आखिर में दुबई की अदालत के आदेश के बाद सभी 5 लोगों को रिहा कर दिया गया। इतना ही नहीं, KTR ने उनकी वतन वापसी के लिए फ्लाइट टिकटों की भी व्यवस्था कराई। 

ये भी पढ़ें- OMG! आंध्र प्रदेश के शख्स का कमाल,बना दी दुनिया की सबसे छोटी Washing Machine

tags
click me!