जापान में लाखों खर्च कुत्ता बना शख्स बीते कुछ दिनों से काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। कई रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया था कि शख्स अपना पूरा जीवन कुत्ते के तौर पर बिताना जाता है अब इस मामले में खुद शख्स ने चुप्पी तोड़ी है और अपने अजीबो गरीब शौक पर बड़ा खुलासा किया है।
वायरल डेस्क। जापान में लाखों खर्च कुत्ता बना शख्स बीते कुछ दिनों से काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। लाखों रुपये खर्च कर खुद को इंसान से कुत्ते में तब्दील करना आसान काम नहीं। जापानी शख्स की इस हरकत पर लोग हैरान थे। वहीं कई रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया था कि शख्स अपना पूरा जीवन कुत्ते के तौर पर बिताना जाता है अब इस मामले में खुद शख्स ने चुप्पी तोड़ी है और अपने अजीबो गरीब शौक पर बड़ा खुलासा किया है।
कुत्ते जैसा दिखने के लिए खर्च किए करोड़ों
दरअसल, जापान में एक शख्स ने 12 लाख रुपये खर्च कर खुद के लिए एक स्पेशल कॉस्टयूम बनवाया है। टोको नाम के इस व्यक्ति का कहना है कि उसके बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है। टोको ने कहा कि वह कुत्ते वाली पोशाक केवल एक बार पहनता है जब वह घर पर होता है। उसने ये कॉस्टयूम अपने शौक के लिए बनवाई है।
着ぐるみをオーダーしてました! おかげさまで動物になってみたいという夢を叶えることができました! https://t.co/jUFxSWW6cl pic.twitter.com/zJIX8VcWfm
— トコ(toco) (@toco_eevee)पूरी जिंदगी कुत्ते की तरह नहीं बिताना चाहता टोको
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि टोको का कहना है, वह अपनी पूरी जिंदगी कुत्ते की तरह नहीं बिताना चाहता है। उसकी इच्छा थी कि वह एक बार कुत्ते जैसा दिखे। इस वजह से उसने कुत्ते वाली पोशाक बनवाई। वहीं कुत्ते की पोशाक पर वीडियो वायरल होने पर शख्स ने कहा कि, वीडियो पिछले साल किसी निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान का है। टोको का कहना है, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उसके वीडियो को इस तरह की प्रतिक्रिया मिलेगी।
बीते दिनों वायरल हुआ था वीडियो
दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर जापान के टोको नामक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह कुत्ते की पोशाक में नजर आ रहा था और बिल्कुल कुत्ते जैसी हरकतें कर रहा था। कोल्ली ब्रीड के कुत्ते की पोशाक बनवाने के लिए टोको ने 12 लाख रुपए खर्च किए थे। जिसने लोगों को हैरान कर दिया था। हालांकि टोको ने अब ये साफ कर दिया है कि वह ताउम्र कुत्ते की तरह नहीं जीना चाहता है।