खाना खाने के बाद इस शख्स को आया हार्ट अटैक! वजह भी अजीबोगरीब, ड्रामा कर 20 से ज्यादा होटलों को लगाया चूना

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Oct 19, 2023, 8:31 PM IST

एक 50 वर्षीय शख्स को होटल में खाना खाने के बाद हार्ट अटैक आया। उसने रेस्तरां कर्मचारियों को कॉल कर एम्बुलेंस बुलाने के लिए कहा। पर कर्मचारियों ने एम्बुलेंस के बजाए पुलिस बुला ली तो शख्स की पोल खुल गई।

नई दिल्ली। एक 50 वर्षीय शख्स को होटल में खाना खाने के बाद हार्ट अटैक आया। उसने रेस्तरां कर्मचारियों को कॉल कर एम्बुलेंस बुलाने के लिए कहा। पर कर्मचारियों ने एम्बुलेंस के बजाए पुलिस बुला ली तो शख्स की पोल खुल गई। स्पेन के ब्लैंका क्षेत्र में पुलिस ने इस शख्स को अरेस्ट किया है। वह होटलों में खाना खाने के बाद बिल के भुगतान से बचने के लिए हार्ट अटैक का नाटक करता था और इसके लिए बदनाम हो गया था। 

रेस्तरां में फैंसी डिनर के बाद करता था हार्ट अटैक का नाटक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 50 वर्षीय शख्स अक्सर स्थानीय रेस्तरां में फैंसी डिनर करने के बाद हार्ट अटैक का नाटक करता था। इस शख्स की तस्वीर इलाके के रेस्तरां में हर जगह लगा दी गई है। ताकि रेस्तरां कर्मचारी इस बुजुर्ग शख्स के ड्रामे से बच सके। एक आउटलेट कर्मचारी का कहना है कि इस शख्स ने 20 से अधिक होटलों में खाना खाने के बाद हार्ट अटैक आने का ड्रामा किया। ताकि उसे बिल का भुगतान न करना पड़े। 

इस रेस्तरां में ड्रामा करना पड़ गया भारी

पुलिस ने इस शख्स को पिछले महीने तब अरेस्ट किया था। जब एक रेस्तरां के कर्मचारियों ने खाना खाने के बाद उसे भुगतान के लिए 37 डॉलर का बिल थमाया। रेस्तरां के कर्मचारी के जाते ही शख्स ने होटल से फरार होने लगा। पर उसे रोक कर कहा गया कि उसने अभी बिल का भुगतान नहीं किया है। बुजुर्ग ने बहाना बनाते हुए कहा कि वह अपने होटल के कमरे से पैसे लेने जा रहा है। पर स्टाफ ने उसे होटल से नहीं जाने दिया और ठीक उसी समय शख्स ने ड्रामा शुरु कर दिया।

सभी होटलों को भेजी गई धोखेबाज शख्स की तस्वीर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस्तरां के प्रबंधक ने बताया कि उस शख्स ने बहुत ही नाटकीय अंदाज में फर्श पर गिर पड़ा और बेहोश होने का ड्रामा किया। वह शख्स फिर किसी रेस्तरां के साथ धोखाधड़ी न कर सके, इसलिए उसी तस्वीर सभी होटलों को भेज दी गई है। बुजुर्ग ने रेस्तरां के स्टाफ से कहा कि एम्बुलेंस बुलाइए। पर कर्मचारियों ने एम्बुलेंस बुलाने के बजाए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्तरां से भाग रहे शख्स को पहचान लिया और उसे अरेस्ट कर लिया।

ये भी पढें-ये हैं केरल के सबसे अमीर आदमी, हर दिन कमाते हैं 180 करोड़ रुपये, नेटवर्थ इतनी कि......

click me!