नई दिल्ली। भारत के बिजनेसमैन के प्रबंधन कौशल का दुनिया लोहा मानती हैं। उनमें से एक हैं केरल के त्रिशुर में जन्मे एमए युसूफ अली। वह केरल से सबसे अमीर आदमी हैं। फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2022 की लिस्ट में 35वें नम्बर पर थे। यानी देश के 35वें सबसे अमीर आदमी हैं। पिता की किराने की दुकान से काम करने की शुरुआत की, दुबई गएं। वहां बिजनेस के बारे में स्टडी की और कम उम्र में ही​ बिजनेस की दुनिया में स्थापित हो गए। आइए जानते हैं उनके बारे में।

एमए यूसुफ अली कौन हैं?

यूसुफ अली मुसलियाम वीट्टिल अब्दुल कादर को एमए यूसुफ अली के नाम से जाना जाता है। वह लुलु ग्रुप के मालिक हैं। यह 23 देशों में काम करता है। 65 हजार से अधिक कर्मचारी हैं। सालाना राजस्व करीबन 66 हजार करोड़ रुपये है। उनका जन्म 15 नवंबर 1955 को हुआ। करनचिरा के सेंट जेवियर्स से हाई स्कूल तक पढ़ें। बिजनस मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा भी किया है।

वकील बनने का था सपना, बन गए बिजनेसमैन

एमए युसूफ अली का सपना वकील बनने का था। पर कारोबारी परिवार से संबंध होने की वजह से जल्द ही उन्होंने बिजनेस की तरफ कदम बढ़ाया। उनके पिता अहमदाबाद में किराने की दुकान चलाते थे। पहले वहां काम करना शुरु किया। फिर अपने एक रिलेटिव की किराने की शॉप पर काम करने दुबई चले गए। कहा जाता है कि साल 1973 के समय वह भारत से मध्य पूर्व एशिया में काम करने के मकसद से गए थे। 

विदेश में सीखी बिजनेस की बारीकी

उसी दरम्यान एमए युसूफ ने एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट के साथ सिंगापुर, आस्ट्रेलिया और बैंकाक के सुपर मार्केट देखें। उनके बारे में गहरी जानकारी प्राप्त की और फिर दुबई में पहला सुपरमार्केट खोल दिया। उस समय उनकी उम्र मात्र 34 साल की थी। वहीं से युसूफ अली इंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में पहचाने जाने लगे।

युसूफ अली का सालाना कारोबार 7.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर

LuLu Group International के मालिक एमए युसफ अली का सालाना कारोबार 7.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है। खाड़ी देशों के अलावा अन्य देशों में उनके 272 स्टोर और खुदरा केंद्र हैं। युसफ अली ने साल 2006 में पहली बार अपने बिजनेस की शुरुआत की थी। केरल के त्रिशूर में 2006 में पहला लुलु कन्वेंशन सेंटर सह होटल खोला था। युसूफ अली ने साल 2013 में कैथोलिक सीरियन बैंक (CSB) और धनलक्ष्मी बैंक का 4.99% शेयर खरीदा। बेंगलुरु और लखनऊ में लूलू मॉल भी खोला है। साल 2023 में खुदरा कंपनी का आईपीओ लाने का भी ऐलान किया। 

ये भी पढें-पैसा उगल रहीं हैं समस्तीपुर की दुर्गा देवी की 'चूड़ियां', सास का हुनर अब बहू को बना रहा मालामाल...