mynation_hindi

कटा हाथ दिखाकर भीख मांग रहा था बच्चा! बाइक सवार ने खोली पोल

Published : Mar 04, 2024, 12:20 PM IST
कटा हाथ दिखाकर भीख मांग रहा था बच्चा! बाइक सवार ने खोली पोल

सार

भीख मांगने वाले अक्सर भीख मांगने के लिए नई-नई ट्रिक अपनाते हैं।  इनमें बच्चे बूढ़े, बड़े सब शामिल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कटा हाथ लेकर एक बच्चा भीख मांग रहा है

मुंबई।  अक्सर आपने देखा होगा की भीख मांगने के लिए लोग अपने हाथ पैरों पर बैंडेज कर लेते हैं पट्टी बांध लेते हैं। ताकि लोग रहम खा कर उन्हें भीख दे सके। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे के लोग कैसे विश्वास तोड़ते हैं।

क्या है वीडियो में
दरअसल इस वीडियो में एक लड़का भीख मांग रहा है और अपना हाथ कपड़ों में छुपा रहा है देखने में ऐसा लग रहा है कि उसका हाथ कटा हुआ है । आने जाने वाले लोग इस लड़के के ऊपर तरस खाकर इसको भीख दे देते हैं तभी एक बाइक सवार को इस लड़के पर शक होता है । लड़का भीख मांगता है तो बाइक सवार कहता है क्या है?? बाइक सवार लड़के की शर्ट उठाते हुए कहता है हाथ निकाल। लड़के की चोरी पकड़ी जाती है और लड़का वहां से हंसते हुए चला जाता है


लोगों ने किए अजब गजब कमेंट
अब इस वीडियो पर लोग अजब गजब कमेंट कर रहे हैं एक व्यक्ति ने लिखा क्या यह जादू था, भाई एक यूज़र ने लिखा यह तो एकदम ठीक है क्यों अपाहिज बंद करके पैसा मांग रहा है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि पैसा दे देना चाहिए था।

ये भी पढ़ें

आलू दम है या आलू बम ! आलू दम का वीडियो देख हो जाएंगे हंसी से लोट पोट...

PREV

Latest Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
World Pet Day :इस कुत्ते को खरीदने में बिक जाएंगे बड़े-बड़े अरबपति